मामूली बात को लेकर बढ़ा झगड़ा भेजा जेल|
Dhanaoura times news
मामला थाना धनोरा क्षेत्र के गांव सुनगढ माफी हैं। यहां मामूली सी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए मामला यह था कि नाले के पानी को लेकर दो पक्षों में तनातनी बन गई तथा देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे के साथ मारपीट होने शुरू हो गई दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे पुलिस को जब झगड़े की सूचना मिली तो धनौरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों को उप जिलाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया जहां उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों की जमानत नामंजूर करते हुए दोनों पक्षों के पांच पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमें 7 महिला ब तीन पुरुष शामिल है। प्रथम पक्ष में जेल भेजे गए मोहम्मद शरीफ श्रीमती नफीसा श्रीमती कलसुम. मनीषा शहीदन। तथा दूसरे पक्ष में अब्दुल रहीम यामीन नौशावा नयीमा ताराचंद को लड़ाई झगड़े के मामले में जेल भेजा
मामूली बात को लेकर बढ़ा झगड़ा भेजा जेल|
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 08, 2018
Rating:

No comments: