लखनऊ मे टप्पेबाजो ने कैसरबाग स्थित नाज सिनेमा के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर उडाए दो लाख रुपये
Dhanaoura times news Lucknow
टप्पेबाजो ने कैसरबाग स्थित नाज सिनेमा के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर दो लाख पांच हजार रुपये उड़ा दिए। सदर, कैट निवासी महबूब अली का खुर्रमनगर मे होटल है। महबूब के मुताबिक काम से वह दो लाख पांच हजार रुपये लेकर अपने साले से मिलने ख्यालीगज गए थे। पीडि़त के मुताबिक उन्होने कार नाज सिनेमा के पास खड़ी की और साले को बुलाने चले गए। वापस लौटने पर उनकी कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ मिला और टायर की हवा भी किसी ने निकाल दी थी। महबूब ने कार के भीतर देखा तो रुपयो से भरा बैग लापता था। इधर-उधर खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नही चला तो पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कैसरबाग डीके उपाध्याय के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजो को गिरफ्तार किया जाएगा
टप्पेबाजो ने कैसरबाग स्थित नाज सिनेमा के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर दो लाख पांच हजार रुपये उड़ा दिए। सदर, कैट निवासी महबूब अली का खुर्रमनगर मे होटल है। महबूब के मुताबिक काम से वह दो लाख पांच हजार रुपये लेकर अपने साले से मिलने ख्यालीगज गए थे। पीडि़त के मुताबिक उन्होने कार नाज सिनेमा के पास खड़ी की और साले को बुलाने चले गए। वापस लौटने पर उनकी कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ मिला और टायर की हवा भी किसी ने निकाल दी थी। महबूब ने कार के भीतर देखा तो रुपयो से भरा बैग लापता था। इधर-उधर खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नही चला तो पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कैसरबाग डीके उपाध्याय के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजो को गिरफ्तार किया जाएगा
लखनऊ मे टप्पेबाजो ने कैसरबाग स्थित नाज सिनेमा के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर उडाए दो लाख रुपये
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 08, 2018
Rating:

No comments: