मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक मे निर्देश चुनाव से पहले शहर चढ़ेगा स्मार्ट सिटी की सीढि़यां
Dhanaoura times news Lucknow
स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हो चुका अपना शहर इस साल तेजी के साथ विकास की सीढि़यां चढ़ेगा। लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के दौरान सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल व केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कई अहम प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने की कवायद की। इनमे पुरानी जिला जेल की खाली पड़ी जमीन, रबड़ फैक्ट्री वाली जमीन पर सिडकुल और शाहदाना मे रेलवे वाली जमीन पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट शामिल है। भले ही इसे मिशन 2019 की तैयारी का हिस्सा कहा जा रहा हो, मगर शहर के विकास को लेकर मंत्रियो की सीएम से मंत्रणा कई रास्ते खोलेगी। सरकारी डिग्री कॉलेज की थी पुरानी मांग शहर मे सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की मांग सालो पुरानी थी। इसके लिए सुभाष नगर या मढ़ीनाथ मे कॉलेज खोलने पर कई बार चर्चा भी हुई। मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग मे जनप्रतिनिधियो ने सुझाया कि बरेली सेट्रल प्रोजेक्ट मे महिला जेल के लिए प्रस्तावित जगह पर इस डिग्री कॉलेज की मांग पूरी की जा सकती है। इसका लाभ हर क्षेत्र के युवा भी उठा सकेगे। लखनऊ इन्वेस्टर मीट के बाद आएंगे धनकुबेर कभी जिले मे रोजगार और उन्नति का आधार बनी रबड़ फैक्ट्री सालो पहले बंद हुई। तब से इस जगह पर ऐसा ही बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की योजनाएं बनी। वहां सिडकुल बनाने का प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग मे फैसला लिया गया कि लखनऊ मे होने वाली इन्वेस्टर मीट मे रबड़ फैक्ट्री की जमीन को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। इसके बाद यहां निवेशक बुलाए जाएंगे। जिससे स्थानीय लोगो को भरपूर रोजगार देने के लिए जल्द से जल्द प्रोजेक्ट बन सके। वही परसाखेड़ा मे भी रुके विकास के लिए सख्त रवैया अपनाने की पैरवी की गई। जेल वाली जमीन पर शिक्षा विभाग के सभी दफ्तर जिले के शिक्षा विभाग के दफ्तर अलग-अलग जगहो पर हैं। इससे लोगो को काफी परेशानी होती है। बैठक मे इस मामले को भी रखा गया। सुझाया गया कि बरेली सेट्रल प्रोजेक्ट (पुरानी जिला जेल वाली जमीन पर प्रस्तावित) मे ही एक बहुमंजिला भवन बनाया जाए। जिसमे शिक्षा विभाग से जुड़े हर अधिकारी का दफ्तर बना दिया जाए। इससे विकास भवन के पास खाली होने वाली जमीन पर शहर के अंदर अन्य कोई बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकेगा। चौपुला पुल वाईशेप के साथ एक और फ्लाईओवर बदायूं रोड से मुरादाबाद रोड पर उतरने वाले चौपुला पुल को वाईशेप करने पर अंतिम मुहर लग गई है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियो ने एक अन्य प्रस्ताव पुलिस लाइन से पुरानी पुलिस लाइन यानी किला की ओर फ्लाईओवर के लिए भी रखा है। सीएम ने इसे प्रॉपर तरीके से तैयार कराने को कहा है। जिससे जल्द से जल्द डीपीआर तैयार हो सके। आरएलडीए की जमीन पर सरकारी स्तर पर हो विकास एक बड़ी चर्चा शहामतगंज स्टेशन से इज्जतनगर के बीच बंद रेलवे लाइन को लेकर भी हुई। अभी तक आरएलडीए द्वारा इस जमीन को निजी बिल्डर्स को बेचकर आवास बनाने की बात चल रही थी। जनप्रतिनिधियो ने इससे नाइलाफाकी रखते हुए सरकारी स्तर पर ही आरएलडीए से जमीन खरीद विकास कार्य करने पर जोर दिया है। उम्मीद है इसके लिए सीएम स्तर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात हो। मुख्यमंत्री से साथ हुई मीटिंग मे नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा और विधायक बहोरन लाल मौर्य भी मौजूद थे
स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हो चुका अपना शहर इस साल तेजी के साथ विकास की सीढि़यां चढ़ेगा। लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के दौरान सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल व केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कई अहम प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने की कवायद की। इनमे पुरानी जिला जेल की खाली पड़ी जमीन, रबड़ फैक्ट्री वाली जमीन पर सिडकुल और शाहदाना मे रेलवे वाली जमीन पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट शामिल है। भले ही इसे मिशन 2019 की तैयारी का हिस्सा कहा जा रहा हो, मगर शहर के विकास को लेकर मंत्रियो की सीएम से मंत्रणा कई रास्ते खोलेगी। सरकारी डिग्री कॉलेज की थी पुरानी मांग शहर मे सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की मांग सालो पुरानी थी। इसके लिए सुभाष नगर या मढ़ीनाथ मे कॉलेज खोलने पर कई बार चर्चा भी हुई। मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग मे जनप्रतिनिधियो ने सुझाया कि बरेली सेट्रल प्रोजेक्ट मे महिला जेल के लिए प्रस्तावित जगह पर इस डिग्री कॉलेज की मांग पूरी की जा सकती है। इसका लाभ हर क्षेत्र के युवा भी उठा सकेगे। लखनऊ इन्वेस्टर मीट के बाद आएंगे धनकुबेर कभी जिले मे रोजगार और उन्नति का आधार बनी रबड़ फैक्ट्री सालो पहले बंद हुई। तब से इस जगह पर ऐसा ही बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की योजनाएं बनी। वहां सिडकुल बनाने का प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग मे फैसला लिया गया कि लखनऊ मे होने वाली इन्वेस्टर मीट मे रबड़ फैक्ट्री की जमीन को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। इसके बाद यहां निवेशक बुलाए जाएंगे। जिससे स्थानीय लोगो को भरपूर रोजगार देने के लिए जल्द से जल्द प्रोजेक्ट बन सके। वही परसाखेड़ा मे भी रुके विकास के लिए सख्त रवैया अपनाने की पैरवी की गई। जेल वाली जमीन पर शिक्षा विभाग के सभी दफ्तर जिले के शिक्षा विभाग के दफ्तर अलग-अलग जगहो पर हैं। इससे लोगो को काफी परेशानी होती है। बैठक मे इस मामले को भी रखा गया। सुझाया गया कि बरेली सेट्रल प्रोजेक्ट (पुरानी जिला जेल वाली जमीन पर प्रस्तावित) मे ही एक बहुमंजिला भवन बनाया जाए। जिसमे शिक्षा विभाग से जुड़े हर अधिकारी का दफ्तर बना दिया जाए। इससे विकास भवन के पास खाली होने वाली जमीन पर शहर के अंदर अन्य कोई बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकेगा। चौपुला पुल वाईशेप के साथ एक और फ्लाईओवर बदायूं रोड से मुरादाबाद रोड पर उतरने वाले चौपुला पुल को वाईशेप करने पर अंतिम मुहर लग गई है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियो ने एक अन्य प्रस्ताव पुलिस लाइन से पुरानी पुलिस लाइन यानी किला की ओर फ्लाईओवर के लिए भी रखा है। सीएम ने इसे प्रॉपर तरीके से तैयार कराने को कहा है। जिससे जल्द से जल्द डीपीआर तैयार हो सके। आरएलडीए की जमीन पर सरकारी स्तर पर हो विकास एक बड़ी चर्चा शहामतगंज स्टेशन से इज्जतनगर के बीच बंद रेलवे लाइन को लेकर भी हुई। अभी तक आरएलडीए द्वारा इस जमीन को निजी बिल्डर्स को बेचकर आवास बनाने की बात चल रही थी। जनप्रतिनिधियो ने इससे नाइलाफाकी रखते हुए सरकारी स्तर पर ही आरएलडीए से जमीन खरीद विकास कार्य करने पर जोर दिया है। उम्मीद है इसके लिए सीएम स्तर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात हो। मुख्यमंत्री से साथ हुई मीटिंग मे नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा और विधायक बहोरन लाल मौर्य भी मौजूद थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक मे निर्देश चुनाव से पहले शहर चढ़ेगा स्मार्ट सिटी की सीढि़यां
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 05, 2018
Rating:

No comments: