ताजा ख़बरें

recent

चारबाग बस स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण नहीं हुआ मंत्री की बातों का कोई असर

Dhanaoura times news Lucknow
लखनऊ चारबाग बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर लगातार समाचार पत्रों में आए दिन खबरें देखने को मिलती हैं ,अभी हाल ही में चारबाग बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर के मामला संज्ञान में आया
जिस पर परिवहन निगम,नगर निगम,पुलिस प्रशासन अलग-अलग बयान बाजी करते नजर आए,जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने बस स्टैंड को बकायदा दुकान का रूप दे दिया गया है,
लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी हुई है,चारबाग बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर के परिवहन मंत्री को भी जानकारी दी गई,लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है,
जबकि प्रशासनिक दिखावे के लिए 1 दिन के लिए पूरा चारबाग साफ कर दिया गया,ताकि संबंधित अधिकारी अपना- अपना गुड वर्क दिखा सकें, जबकि पुनः अतिक्रमण अपने पूर्व के रूप में ही नजर आ रहा है इस अतिक्रमण के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों एवं कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से सभी दुकानों से वसूली कर संबंधित थानों और अधिकारियों तक एक मोटी रकम पहुंचाने का कार्य करते हैं,
जिससें संबंधित अधिकारियों की हर महीने कमाई होती है,
यही कारण है,इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है,जबकि परिवहन मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में फटकार भी लगाई लेकिन प्रतीत होता है,कि धन के लालच में अधिकारियों को मंत्री जी की फटकार भी असर नहीं कर रही है, अगर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार लगाम नहीं लगाएगी,तब तक यह धन उगाही का खेल चलता रहेगा और ऐसे अतिक्रमण होते ही रहेंगे,
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार यूपी इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए पूरे लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी में हैं,
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के चारबाग स्टेशन को दूर से देखते ही किसी भी व्यक्ति को आभास हो सकता है,कि जिस प्रदेश में बस स्टैंड तक सुरक्षित नहीं है,उस प्रदेश की क्या अंदरूनी हालत होगी,यह तो उस प्रदेश की जनता ही जानती होगी,
चारबाग का यह अतिक्रमण हमारे पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही, घुसखोरी और भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है,न
चारबाग बस स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण नहीं हुआ मंत्री की बातों का कोई असर Reviewed by Ravindra Nagar on February 13, 2018 Rating: 5

Post Comment

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.