कासगंज हिंसा में चंदन गुप्ता को गोली हिंदू ने मारी: रामगोपाल
Dhanaoura times news
सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में हिन्दू की गोली से हिन्दू की मौत हुई है। मुस्लिम क्षेत्र में जहां तिरंगा झंडा लगा था। वहां हिंदूवादी अपना झंडा लगाना चाह रहे थे। गोली हिंदू से चली और आरोप मुसलमान पर लगा। वीडियो वायरल हुआ। इतना गलत हुआ तो हम ये सोचकर मुंह नही बंद रखेंगे कि दूसरे नाराज हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2 फरवरी को रामगोपाल ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाते हुए एक समुदाय विशेष को जान बुझकर फंसाने का आरोप लगाया था। हालांकि उन्होंने कोई नोटिस नहीं दिया था, इसलिए उन्हें बोलने नहीं दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस एफआइआर में सलीम की गोली से चंदन की मौत होने की बात है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ कैंप कर रही है।
मैनपुरी के घिरोर कस्बे में एक शादी समारोह में आए सपा महासचिव ने कहा कि कासगंज दंगे में योगी सरकार एक समुदाय विशेष को निशाना बना रही है। 26 जनवरी को भड़के हिंसा में चंदन गुप्ता की जान हिंदू ने ही ली है लेकिन मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। उनकी पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी।रामगोपाल यादव ने कहा कि मुस्लिम बाहुल इलाके में जाकर अगर ये नारे लगाएं कि मुसलमान का है दो स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान तो कोई आदमी इसको सुन नहीं सकता। जहां पर तिरंगा झंडा लगा था वहां पर हिंदू वाहिनी का झंडा लगाना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और गोली चली। चंदन को गोली मारने वाले हिंदू ही थे लेकिन आरोप मुसलमानों पर लग गया। तमाम वायरल वीडियो में यह आपने सबने भी देखा होगा।
रामगोपाल यादव ने कहा कि एनकाउंटर भी विशेष समुदाय के लोगों का ही किया जा रहा है। फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सूबे के मुख्यमंत्री गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। हम मुसलमानों पर अन्याय नहीं होने देंगे। कोई नाराज हो जाएगा इस वजह से विरोध नहीं करेंगे। ऐसा नहीं कि चाहे अन्याय हिंदू करे या फिर मुसलमान लेकिन हम अन्याय नहीं करेंगे। सपा महासचिव ने कहा कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के भगवाधारी जुलूस निकाल रहे थे। रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी समझ को कम्युनल लाइन पर बांटने की कोशिश करेगी
कासगंज हिंसा में चंदन गुप्ता को गोली हिंदू ने मारी: रामगोपाल
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 07, 2018
Rating:

No comments: