ताजा ख़बरें

recent

शांति पूर्वक हुई हाई स्कूल व् इण्टर की परिक्षा 36 रहे अफसेंट


Dhanaoura times news
नगर में शुरू हुई  बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल में 4 व् इण्टर में 32 ने छोड़ी परिक्षा

नगर के रास्ट्रीय इण्टर कॉलेज व् गांधी इण्टर कॉलेज में चल रही बोर्ड की परीक्षा में सुबह 7:30बजे शुरू हुई पहली पली की हाई स्कूल के गृह विज्ञानं के पेपर की परिक्षा जिसमे रजिस्टर्ड छात्र  364 व् 4 बच्चे रहे और
इण्टर में रजिस्टर्ड छात्र 268 व् 5 बच्चे रहे अफसेंट 10:45 पर पेपर छुटने पर बच्चों के चहरे खिले हुए थे बच्चों ने  पेपर को बहुत ही सरल बताया
दूसरी पाली 2 बजे शुरू हुई  इण्टर के सामान्य हिंदी की परिक्षा में रजिस्टर्ड छात्र 820 व् 27 ने छोड़ी परिक्षा नगर में शांति पूर्वक से हुई परिक्षा कोई नकलची नही पकड़ा गया जबकि सरकार द्वारा दिये गय फरमान से बच्चों में एक दहशत सी होगई थी की सरकार ने परिक्षा केंद्र में प्रवेश के लिये आधार जरुरी कर दिया था नगर के कॉलजो ने कहा की बच्चों के भविष्य की बात हे पेपर नही छुटना चाहिये उन्होंने कहा की बच्चों के पास प्रवेश पत्र अगर हे तो बच्चे की एंट्री होगी नही हे तो नही होगी आधार से कोई मतलब नही हे बच्चों ने ख़ुशी से दिया अपना पेपर
शांति पूर्वक हुई हाई स्कूल व् इण्टर की परिक्षा 36 रहे अफसेंट Reviewed by Ravindra Nagar on February 06, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.