यूपी बजट 2018 :: योगी सरकार ने पेश किया 4 लाख 28,384 करोड़ रुपए का बजट
Dhanaoura times news Lucknow
लखनऊ : विधानसभा में यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने योगी सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया. राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में 4 लाख 28,384 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं का उल्लेख किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों का उप्ताद आसानी से बिकेगा.
बजट की मुख्या बातें-
-उत्तर प्रदेश विधानसभा में 4 लाख 28384 करोड़ रुपए का बजट पेश
– पिछले साल से 11.4% ज़्यादा बजट
-बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए 650 करोड़
-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस्स 550 करोड़
-पूर्वांचल एक्सप्रेस्स के लिए एक हज़ार करोड़
-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पाँच सौ करोड़
-वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट लिए 250 करोड़
-मुख्य मंत्री युवा स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़
-प्रधान मंत्री मात्रि वंदना योजना के लिए 291 करोड़
-धर्मार्थ कार्य के लिए कैलाश मानसरोवर भवन ग़ाज़ियाबाद के निर्माण के लिए 94 करोड़ 26 लाख रूपए
-यूपी में सड़क निर्माण के लिए ग्यारह हज़ार तीन सौ 43 करोड़
-पुलों के निर्माण के लिए एक हज़ार आठ सौ सत्रह करोड़
-सरयू नहर परियोजना के लिए एक हज़ार छः सौ चौदह करोड़
-प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना दो हज़ार आठ सौ तिहत्तर करोड़
-ऊर्जा क्षेत्र के लिए 29 हज़ार 8 सौ 83 करोड़
-क्लास एक से आठ तक के बच्चों के किताब और ड्रेस के लिए एक सौ सोलह करोड़
-मिड डे मील के लिए 2 हज़ार 48 करोड़
-बेसिक शिक्षा में पानी बिजली और फ़र्नीचर के लिए 5 सौ करोड़
राजस्व बचत-
-27 हजार 99 करोड़ 10 लाख राजस्व नसीहत अनुमानित हैं.
-वर्ष 2018-19 के बजट में 14 हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपए की नई योजनाएं सम्मिलित की गई है.
-ग्राम विकास प्रधानमंत्री आवास योजना तहत ग्रामीणों के लिए वर्ष 2018 19 के बजट में योजना हेतु 11500 करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.
-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगभग 1040 करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित
-मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित
-अल्पशंख्यक कल्याण के लिए 2 हज़ार 7 सौ 57 करोड़
-अरबी फ़ारसी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 404 करोड़
-अरबियाँ पाठशालाओं के लिए 486 करोड़
-स्थाई मान्यता प्राप्त 246 अरबी फ़ारसी मदरसों के अनुदान के लिए 215 करोड़
-दिब्यांग पेंशन योजना के लिए 575 करोड़
यूपी बजट 2018 :: योगी सरकार ने पेश किया 4 लाख 28,384 करोड़ रुपए का बजट
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 16, 2018
Rating:

No comments: