ताजा ख़बरें

recent

बैकफुट पर UP सरकार लखनऊ के हज हाउस का भगवा रंग पर दी सफाई भगवाकरण पर लगा दिया 'चूना'

Dhanaoura times news lucknow
लखनऊ स्थित हज हाउस की बाहरी दीवारों को भगवा रंग में रंगे जाने से विवाद खड़ा हो गया. मामला बिगड़ता देख राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई और सफाई जारी कर दी. सरकार ने कहा कि हज हाउस की बाहरी दीवारों को रंगने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जांच में बाउंड्रीवॉल का कलर गाढ़ा मिला है, जो निर्देशों के विपरीत था. अब हज समिति की बाउंड्रीवॉल का रंग बदलवाया गया है. इस मामले में पुताई करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक और हज मोनिका गर्ग ने कहा कि मामले में स्पष्टीकरण जारी किया गया है. राज्य हज समिति के आदेश पर रंगाई पुताई हुई थी. मोनिका गर्ग के अनुसार, पुताई करने वाले ठेकेदार ने आदेशित रंग से इतर अलग गाढ़ा रंग इस्तेमाल किया. हम इसमें आवश्यक तब्दीली कर रहे हैं. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
हज हाउस की बाहरी दीवारों पर लगे हरे और सफ़ेद रंग की जगह केसरिया रंग चढ़ दिया गया था. इस पर विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया. राजनैतिक पार्टियों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर एक धर्म विशेष की भावनाओं को उकसा रही है.
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही सरकार केसरिया रंग को खासा तवज्जो दे रही है. इसी क्रम में सचिवालय भवन को भी भगवा रंग में रंगा गया है. यहां तक की सरकारी पोस्टर में भी भगवा रंग का प्रयोग देखने को मिल रहा है. योगी सरकार के आने के बाद भगवा बसों का भी संचालन शुरू किया गया है. गोरक्षनाथ मंदिर के महंत होने के नाते मुख्यमंत्री खुद भगवा कपड़ों में नजर आते हैं.
बैकफुट पर UP सरकार लखनऊ के हज हाउस का भगवा रंग पर दी सफाई भगवाकरण पर लगा दिया 'चूना' Reviewed by Ravindra Nagar on January 06, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.