ताजा ख़बरें

recent

कागज में बंद कानपुर की टेनरियां गंगा में उगल रहीं जहर

Dhanaoura times news 
माघ मेला देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 30 दिसंबर से दो जनवरी तक टेनरियां बंद कर दीं ताकि गंगा में दूषित पानी नहीं जाए। इसके बावजूद चोरी-छिपे कई टेनरियां चल रही हैं और गंगा में जहर उगल रही हैं। जाजमऊ में कॉमन इन्फ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) तक 36 मिलियन लीटर डेली (एमएलडी) आ रहा टेनरी का दूषित पानी इस बात की पोल खोल रहा है। लगातार तीन दिन टेनरी का दूषित पानी ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचा। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि एनजीटी के आदेश का कितना पालन किया जा रहा है। हालांकि अफसरों का कहना है कि टेनरी के नाले में लोगों ने सीवर लाइन जोड़ दी है, उसका दूषित पानी आ रहा है।
जाजमऊ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 36 एमएलडी क्षमता के प्लांट में नौ एमएलडी तक टेनरी का प्रदूषित पानी ट्रीट करने की व्यवस्था है। बाकी 27 एमएलडी घरेलू पानी ट्रीट करने की क्षमता है। माघ मेला में अलग-अलग तिथियों पर होने वाले स्नान के समय गंगा साफ रहे, इसको देखते हुए पौष पूर्णिमा के अवसर पर 30 दिसंबर से दो जनवरी तक टेनरी बंद कर दी गई। इसके बाद भी तीन दिन लगातार चार से लेकर पांच एमएलडी के बीच टेनरी का दूषित पानी प्लांट तक पहुंचता रहा।
कहते हैं जिम्मेदार 
सीईटीपी के प्लांट में टेनरी का पानी आया है, इसकी जांच कराई जाएगी। माघ मेला पर अभी कई और स्नान होने हैं, इस दौरान भी टेनरियां बंद रखी जाएंगी। 
- घनश्याम द्विवेदी, परियोजना प्रबंधक जल निगम 
सीवर का पानी प्लांट में आ रहा है। एक दिसंबर को जांच कराई थी। सब टेनरियां बंद हैं। लोगों ने टेनरी के नाले में सीवर लाइन मिला दी है। क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के लिए कई बार लिख चुके हैं। 
- कुलदीप मिश्र, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
कब- कब बंद रहेगी टेनरी 
पौष पूर्णिमा - 30 दिसंबर से दो जनवरी तक 
मकर संक्राति - 11 से 14 जनवरी तक 
मौनी अमावस्या - 13 से 16 जनवरी तक 
बसंत पंचमी - 19 से 22 जनवरी 
माघी पूर्णिमा - 29 से 31 जनवरी 
महाशिवरात्रि - 11 फरवरी - 13 फरवरी
कागज में बंद कानपुर की टेनरियां गंगा में उगल रहीं जहर Reviewed by Ravindra Nagar on January 03, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.