माँ मर चुकी थी बच्चा फिर भी जगाता रहा जब मा नही उठी तो थककर लाश पर ही सो गया
Dhanaoura times news
जोधपुर में सांचौर में एक सड़क हादसे में घायल मादा बंदर की मौत हो गई। हादसे के समय उसका बच्चा भी उसके साथ था।*
*घायल बंदर का इलाज किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बंदर की मौत के बाद कई घंटों तक उसका बच्चा उसे उठाने का जतन करता रहा। बाद में बड़ी मुश्किल से उस बच्चे को अलग किया गया। इस बच्चे को अब बोतल से दूध पिलाया जा रहा है।*
सांचौर के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक मादा बंदर को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल इस बंदर को वहां रेस्क्यू सेंटर चलाने वाले पीराराम अपने साथ ले आए। घायल बंदर को लाने के दौरान पूरे समय उसका बच्चा उससे चिपका रहा। चार घंटे तक इलाज के बाद बंदर की मौत हो गई। इसके बाद बच्चा लगातार अपनी मां को हिलाकर जगाने का प्रयास करता रहा
पीराराम ने मृत बंदर से बच्चे को अलग करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मां को पकड़कर बैठा रहा। रेस्क्यू सेंटर में पहले से रह रहे एक अन्य बच्चे को भी उसके पास लाया गया, लेकिन मां को जगाने में जुटे बच्चे ने उसकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया।
कई घंटे बाद आखिरकार बच्चे को जबरन उसकी मृत मां से अलग कर अंतिम संस्कार किया गया। पीराराम ने बताया कि अब उसे बोतल से दूध पिलाया जा रहा है। बच्चा अब स्वस्थ है, लेकिन सहमा हुआ है।
माँ मर चुकी थी बच्चा फिर भी जगाता रहा जब मा नही उठी तो थककर लाश पर ही सो गया
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 05, 2018
Rating:

No comments: