सपा के इस अभियान से गांव की गरीब महिलाएं हुई गदगद, कहा- सौ-सौ साल जियें मुलायम
Dhanaoura times news
अम्बेडकर नगर. इन दिनों समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 79 साल आयु पूरी होने पर समाजवादी पार्टी की जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन की तरफ से 79 दिनों तक अभियान चला कर गांवों में गरीबों और असहायों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन की तरफ से कई गांवों गरीब परिवारों खासकर वृद्ध और असहाय बुजुर्ग महिलाओं को गर्म कंबल बांट कर उन्हें सहारा दिया गया है।
इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव के 79 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत जीवधरपुर गांव विशुनपुर न्याय पंचायत कटेहरी में प्रधान प्रतिनिधि अनिल पाण्डेय के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गांव की गरीब और बेसहारा बुजुर्ग महिलाओं के हथीन में गर्म कंबल मिल जाने से वे काफी खुश नजर आईं और मुलायम सिंह यादव को उनकी लंबी आयु की दुआएं दीं।
बर्फीली ठंडक में ज्यादा लोगों को पहुंचाएंगे राहत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजवादी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा की डॉ. लोहिया और जनेश्वर मिश्र के बताए मार्ग को आत्मसात कर नेता जी मुलायम सिंह यादव ने गरीबों और असहायों की हर संभव सेवा का संकल्प लिया और आज तक अपना लिया हुआ संकल्प निभा रहे है।
उन्होंने कहाकि हम समाजवादी नौजवान नेता द्वारा पढ़ाये हुए पाठ से सीख लेकर गरीबों और असहायों की हर संभव सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने कहाकि इस समय बहुत अधिक ठंडक बढ़ गई है, जिसकी वजह से गांवों में तमाम गरीब और बेसहारा लोगों का जीवन संकट में है, जिसके लिए सपा हर स्तर पर ऐसे लोगों की मदद करने को तत्पर है।
लगातार ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का है प्रयास
जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के हर साल के जन्मदिन के अवसर पर उतने दिन का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है, जितने साल उनकी उम्र होती है। इस साल मुलायम सिंह 79 साल के हो चुके है और इसी उपलक्ष्य में 79 दिनों तक इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम के अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, जगदम्बा यादव विधानसभा कार्यकरिणी सदस्य,राम केवल पाण्डेय,राम अवध पाण्डेय,चंद्रेश पाण्डेय, राम भजन पाण्डेय, अमरजीत पाल, साधु राम पाल, पंकज पाण्डेय,राम चन्द्र पाण्डेय, इलाका जीत पाण्डेय, सुभम पाण
सपा के इस अभियान से गांव की गरीब महिलाएं हुई गदगद, कहा- सौ-सौ साल जियें मुलायम
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 05, 2018
Rating:

No comments: