भर्ती घोटाला में एसआइटी के सामने पेश हुए आजम खां आजम खां |
Dhanaoura times news lucknow
अखिलेश यादव सरकार में बड़े ओहदे वाले मंत्री रहे आजम खां जल निगम में भर्ती घोटाले के मामले में आज जांच एजेंसी एसआइटी के सामने पेश हुए। एसआइटी ने नोटिस भेजकर रामपुर से विधायक आजम खां को पूछताछ के लिए बुलाया था।
उत्तर प्रदेश जल निगम में 1300 पदों पर भर्ती में धांधली के मामले में आज आजम खां एसआईटी के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार कुछ करे या ना करे, कम से कम चोरों की फेहरिस्त में मेरा नाम तो आ गया। इतना तो सरकार अपमानित कर चुकी है, इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे। एसआईटी के सामने पूछताछ के बाद बाहर आते हुए आजम खान ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए।
अखिलेश यादव सरकार में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले पहले जल निगम प्रबंधन ने आनन-फानन में एई व जेई के साथ आशुलिपिक व नैतिक लिपिक के कुल 1300 पदों पर भर्तियां की गई थीं। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्तियों में धांधली को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम के ही अधीक्षण अभियंता स्तर के एक अधिकारी से जांच कराई गई थी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में धाधंली की पुष्टि हुई थी। इसके बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी थी।
एसआईटी ने पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह और ओएसडी आफाक से पूछताछ के बाद 16 जनवरी को नोटिस जारी कर आजम खां को 22 जनवरी को एसआईटी के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा था।
भर्ती घोटाला में एसआइटी के सामने पेश हुए आजम खां आजम खां |
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 22, 2018
Rating:

No comments: