योगी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए खोला पिटारा, चेतन चौहान ने की कई घोषणाएं
Dhanaoura times news
फर्रुखाबादः प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि यूपी सरकार ने खिलाडियों के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मैडल पा चुके खेल से रिटायर होने वाले खिलाड़ियों को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे बुजुर्ग खिलाड़ियों को सरकार 20 हजार रुपये महीने पेंशन देगी।
यहां एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि पिछले 25 सालों से बंद चल रहे खिलाड़ियों के लिए नौकरी में 2 प्रतिशत कोटे को फिर से चालू कर दिया गया। अब 11 सरकारी विभागों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत कोटे की व्यवस्था कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में साईं स्पोर्ट्स हास्टल रायबरेली ने शानदार खेल का परिचय दिखाते हुए स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीम को 25-22 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए खेल मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो मैडल जीतकर आएगा इनको हम उसे सीधे क्लास-2 की नौकरी देंगे। ऐसे खिलाड़ियों को ग्रेजुएट होने के लिए हम चार साल का समय देंगे।
कोई खिलाड़ी मेडल जीतेगा तो उसे कैश राशि दी जाएगी। मंत्री ने घोषणा की कि एशियन खेल, कामनवेल्थ गेम, ओलम्पिक गेम में मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को केंद्र सरकार के बराबर राशि दी जाएगी।
खेल व युवा कल्याण मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो बस सुविधाओं की। हम उन्हें पूरी सुविधाएं देंगे। मंत्री ने बताया कि ग्राम स्तर पर पुरुष और महिला युवक मंगल दल गठित किये जायेंगे
योगी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए खोला पिटारा, चेतन चौहान ने की कई घोषणाएं
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 18, 2018
Rating:

No comments: