मेरठ मे बेटी होने पर पत्नी को बोला तलाक, किया दूसरा निकाह
Dhanaoura times news
मेरठ : लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी निवासी युवती ने पति पर तीन तलाक बोलकर दूसरा निकाह रचाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर उसके पति से उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता एकता सेवा समिति के पदाधिकारियों से साथ मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसपी क्राइम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने चेतावनी दी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ आत्मदाह कर लेगी। एसपी क्राइम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जाकिर कॉलोनी निवासी हुस्न आरा ऊर्फ गुड़िया का कहना है कि डेढ़ साल पहले उसका निकाह ओखला, दिल्ली निवासी आकिल पुत्र मौ. यूनुस के साथ हुआ था। माता-पिता के गरीब होने के कारण उसके चाचा ने निकाह का खर्च उठाया था। आरोप है कि कम दहेज का ताना देकर शादी के बाद से ही ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। हुस्न आरा का कहना है कि चार माह पहले उसने बेटी को जन्म दिया तो पति ने तीन तलाक की धमकी देकर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। उसके पति ने तीन माह पूर्व दूसरा निकाह कर लिया। एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते गृह जनपद की पुलिस से गुहार लगानी पड़ी।
मेरठ मे बेटी होने पर पत्नी को बोला तलाक, किया दूसरा निकाह
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 03, 2018
Rating:

No comments: