तहसील परिसर में भाकियु का धरना प्रदर्शन
मंडी धनौरा। सोमवार को भाकियू भानू गुट की मासिक पंचायत में बोलते हुए तहसील अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। अगर उनकी मांगों का निस्तारण जल्द नही किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसील मुख्यालय पर भाकियू भानू गुट की मासिक पंचायत आयोजित की जिसमें बालते हुए तहसील अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। उन्होनें मांग कर कहा कि वेव शुगर मिल मलेशिया द्वारा किसानों को प्रयाप्त मात्रा में पर्ची दी जाए जिससे की समय पर गन्ना गिर सके तथा आगामी फसलों की बुआई हो जाए, आजमपुर विधुत उपकेन्द्र पर लाइनमैनों द्वारा किसानों के बिजली के तार लगाने पर अवैध वसूली शीघ्र रोकी जाए, मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामउधोग योजना द्वारा बेरोजगारों को ऋण देने की व्यवस्था की जाए, सभी पात्र लोगें के राशन कार्ड बनवाए जाए, गांवों में बने स्वास्थ केन्द्रों पर चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र की जाए अन्यथा संगठन आदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रशांत कुमार,आबिद अली, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
तहसील परिसर में भाकियु का धरना प्रदर्शन
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 15, 2018
Rating:

No comments: