उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनेगा जिसमें किसानों की आय दोगुनी होगी : योगी आदित्यनाथ
Dhanaoura times news lucknow
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ को बड़ा तोहफा दिया। मोहिउददीनपुर शुगर मिल परिसर में मिल के विस्तारीकरण व अन्य योजना का लोकापर्ण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को शामली में मुठभेड़ में शहीद हुए अंकित तोमर को नमन किया।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग बेहद सीधे तथा भोले हैं। मेरठ का नौजवान,किसान बहुत मेहनती है। हम विकास की राह पर ला रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का किसान बेहद सम्पन्न बने। यहां का किसान अपनी मेहनत से अपनी पहचान रखता है। इस मंच से हम आलू का समर्थन मूल्य बढाने का आश्वासन दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर बढ़ रहा है। आप देखेंगे उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा जिसमें किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में अंधेरे में जा रहा था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ अनेक कारणों से महत्वपूर्ण रहा है, महाभारत काल के लिए भी मेरठ जाना जाता है। आजादी की शुरूआत मेरठ से हुई थी। मेरठ का नौजवान, किसान बहुत मेहनती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है। किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर योजना बना रहे हैं।
पुलिस के जवान अपराधियों से लड़ रहे हैं। प्रदेश को अपराधियों से मुक्त करेंगे। शहीद अंकित तोमर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के बहादुर जवान ने अपराधी को मारा। हम वीर पुलिस के जवान को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने शहीद सैनिकों को शहादत में मिलने वाली राशि में इजाफा किया है। अब यह राशि 50 लाख कर दी गई है। सेना, अर्धसैनिक बल या पुलिस, पीएसी के शहीद हुए जवानों के घर के लोगों की सरकार पूरी मदद करेगी। पुलिस को काम करने की पूरी आज़ादी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आते ही कहा कि कोई वीआईपी ज़िला नही होगा। सभी ज़िलों को बिना भेदभाव के बिजली मिलेगी। 14 अप्रैल 2017 पूरे प्रदेश में सामान बिजली देने का काम किया। हर जिला मुख्यालयों को 24 घण्टे बिजली मिल रही है गांव में 18 घण्टे बिजली मिल रही है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बिना भेद भाव से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के अंदर अब तक 6 लाख नौजवानों को रोज़गार के लिए कदम बढ़ाए हैं। सपा और बसपा डार्क ज़ोन का प्रतीक हैं। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मेरठ को रीजनल एयर कनेक्टिविटी में शामिल किया है। हर महिला को सुरक्षा की गारंटी मिले पुलिस को इस बारे में गंभीरता से सोच कर योजना बनाने की आवश्यकता है।
30 जनवरी तक गन्ना किसानों का पिछला बकाया और अब 14 दिन का भुगतान करा कर ही रहेंगे। विभिन्न विभागों के खाली पद पर 4 लाख भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा की गारंटी देते हैं। पारंपरिक उद्योग का विकास, विदेशी निवेश की कोशिश की जा रही है।
जल्द ही पुलिस में डेढ़ लाख व चार लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। हर महिला को सुरक्षा की गारंटी मिले पुलिस को इस बारे में गंभीरता से सोच कर योजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में मेरठ की स्पोटर्स इंडस्ट्री का चयन किया गया है। अब प्रदेश में फरवरी में ढाई लाख करोड़ का निवेश होगा। सीएम ने कहा कि मेरठ रीजनल एयर कनेक्टिविटी में चयनित हो चुका है।
भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंजू सिवाच, यजदीप ,उमेश ,ललित ,आशीष कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना व चीनी विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ विधायक संगीत सोम भी मौजूद थे।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल प्रांगण में मिल की क्षमता वृद्धि के बाद पूजन व हवन के साथ मिल के पेराई कार्य का उदघाटन किया। प्रदेश राज्य चीनी निगम की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमतावृद्धि की गई है। अब यह मिल 3500 टन गन्ना प्रति दिन पेराई करेगी। मिल प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए आज लोगों की भारी भीड़ जुटी। सीएम की जनसभा में जनता के बेकाबू होने पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कुर्सी पर चढ़े लोगों को उतारा। इस भीड़ को नियंत्रित करने को मंजिल सैनी ने मोर्चा संभाला।
मेरठ मोहीउद्दीन पुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ किसानों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने गले में भाजपा के पट्टे डाल रखे थे।
इससे पहले मोहीउद्दीनपुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल के पास पुलिस ने मिड डे मील महिला कर्मचारियों को रोका तो वह सभी सभा स्थल के बाहर धरने पर बैठ गईं
उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनेगा जिसमें किसानों की आय दोगुनी होगी : योगी आदित्यनाथ
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 06, 2018
Rating:

No comments: