भीमा कोरेगांव पर चर्चा न कराना भाजपा का जातिवादी रवैया : मायावती
Dhanaoura times news lucknow
महाराष्ट्र में पुणे के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में जातीय हिंसा व उन्माद फैलाने के मामले में सदन में चर्चा न कराने पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह भाजपा का जातिवादी रवैया है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी भगवा हिंदुत्ववादी शक्तियां सरकारी शह व संरक्षण के कारण धार्मिक अल्पसंख्यकों व दलितों को भी अपनी जातिवादी हिंसा का शिकार बना रही हैं। उन्होंने दो नेताओं के खिलाफ एफआइआर होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के लिए महाराष्ट्र सरकार की निंदा की है।
मायावती ने कहा कि भीमा-कोरेगांव की जातीय हिंसा के संबंध में राज्यसभा में चर्चा कराने की बीएसपी की मांग केंद्र सरकार द्वारा नहीं मानना यह साबित करता है कि राज्य व केंद्र दोनों ही बीजेपी सरकारों का रवैया एक जैसा ही जातिवादी है। महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार जहां दलितों को संरक्षण देने में विफल रही, वहीं मोदी सरकार इस संबंध में जिम्मेदारी तय करने व देश को आश्वस्त करने में विफल रही है। यह सब दलितों व पिछड़ों एवं अक्लियतों के प्रति भाजपा की मानसिकता व कार्यप्रणाली को बेनकाब करता है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने तो संगठित होकर बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब वहां के चुनाव में दे ही दिया है। अब तंग आकर महाराष्ट्र में भी जनमानस उठ खड़ा हुआ है। यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं। मायावती ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की सरकार दो लोगों के खिलाफ एफआइआर होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी न करके मामले की लीपापोती में जुटी है।
भीमा कोरेगांव पर चर्चा न कराना भाजपा का जातिवादी रवैया : मायावती
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 07, 2018
Rating:

No comments: