स्कूल में बच्चे पर हमला करने वाली लड़की ने कही ये बात, सब हैरान रह गए
Dhanaoura times news lucknow
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंजक्षेत्र के ब्राइडलैंड स्कूल में मासूम छात्र पर गत 16 जनवरी को चाकू से हमला करने की आरोपी छात्रा ने अपने को निर्दोष बताते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। आरोपी छात्रा का कहना है कि उसके पापा और अध्यापक में कहासुनी हुई थी, इसीलिये उसे फंसाया गया। उसने छात्र पर हमला नहीं किया था। इस मामले में वह पूरी तरह निर्दोष है। इस मामले में छात्रा और स्कूल के प्रबंधक को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। छात्रा को दूसरे दिन जुवेनाइल बोर्ड ने छोड़ा था, जबकि प्रबंधक को उसी दिन जमानत मिल गयी थी।*
*सीएम योगी ने की थी घायल बच्चे से मुलाकात*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंगजार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कक्षा एक के छात्र से मिलने गये थे। आरोपी छात्रा कक्षा छ: की छात्र है और उसकी उम्र 11 वर्ष है, इसलिये उसे जुवेनाइल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। कक्षा एक के छात्र पर स्कूल के प्रथम तल पर शौचालय में चाकू से हमला किया गया था।
इस घटना के विरोध में 18 जनवरी को स्कूल के बाहर कई छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था। नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की थी।
स्कूल में बच्चे पर हमला करने वाली लड़की ने कही ये बात, सब हैरान रह गए
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 23, 2018
Rating:

No comments: