ताजा ख़बरें

recent

नये वर्ष में नए संकल्प के साथ बनाएं आगे की कार्ययोजना : रामनाईक

Dhanaoura times news lucknow
नववर्ष के पहले दिन राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में मंत्रियों, अधिकारियों, गणमान्य जनों व नागरिकों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। साल के पहले दिन जहां बड़ी संख्या में लोग राजभवन पहुंचे, वहीं नाईक ने भी सबका स्वागत गर्मजोशी से किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर से बाहर होने के कारण लोग उनसे तो नहीं मिल सके लेकिन मुख्य सचिव राजीव कुमार के कार्यालय से लेकर अन्य अपर मुख्य सचिवों व प्रमुख सचिवों के कक्षों तक बधाइयों की गहमागहमी और रौनक बनी रही।
नए साल के पहले दिन राज्य सरकार का सचिवालय उल्लास से भरा रहा। अचानक बढ़ी सर्दी और नदारद सूर्य ने दिन को देर से शुरू किया और शाम ढलने से पहले छाये धुंधलके ने सचिवालय के दफ्तरों में वक्त से पहले सन्नाटा घोल दिया। इससे पहले दिन में भी एक-दूसरे को मुबारकबाद का दौर चलता रहा। राजभवन में राज्यपाल को बधाई देने जाने वालों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, जल निगम अध्यक्ष जी.पटनायक, प्रमुख सचिव वित्त अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव खादी नवनीत सहगल, प्रबंध निदेशक लखनऊ मेट्रो कुमार केशव सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव शामिल थे।
इसके अलावा कुलपति प्रो.एसपी सिंह, कुलपति प्रो.एमएलबी भट्ट, कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक, कुलपति डॉ.निशिथ राय, कुलपति प्रो.माहरूख मिर्जा, पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, संस्थानों के निदेशक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी राज्यपाल को बधाई दी। नाईक ने सबके लिए मंगलकामना करते हुए साल के पहले दिन को आत्मावलोकन का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर हमें नए संकल्पों के साथ आगे की कार्ययोजना बनानी चाहिए।
राज्यपाल ने राजभवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवारीजन को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल जूथिका पाटणकर व सचिव राज्यपाल चंद्र प्रकाश, विशेष सचिव नेहा पांडेय भी मौजूद थीं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने भी प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्य सचिव राजीव कुमार व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। 
नये वर्ष में नए संकल्प के साथ बनाएं आगे की कार्ययोजना : रामनाईक Reviewed by Ravindra Nagar on January 01, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.