टेंकर ने ब्लोरो में मरी टक्कर सात लोग घायल
Dhanaoura times news
मो० चाँद पुत्र बाबु की बारात की वापसी ब्लोरो गाड़ी को पीछे से टेंकर ने मारी टक्कर सात लोग घायल
मंडी धनौरा के मोंo चामुंडा से सुबह लगभग 11 बजे मो० चाँद पुत्र बाबु अपनी बारात लेकर स्योहारा के गाँव रवाना के लिये निकला शाम को जब बारात वापसी अपने घर के लिये वापसी हुई तो चांदपुर से निकलते ही बवन्पुरा चोकी के पास ब्लोरो के पीछे चल रहा टेंकर ने टक्कर मार दी जिससे की ब्लोरो डिस बेलेंस हो गई और पेड़ से जा टकराई जिससे की ब्लोरो में बेठे बाराती घायल होगये आदिल पुत्र इब्ने हसन उम्र 23 वर्ष मो चामुंडा अफजाल पुत्र इब्राहीम उम्र 25 वर्ष मो चामुंडा रियासत पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 58वर्ष मो चामुंडा रहिस पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 50 वर्ष मो चामुंडा को पास की ही गाँव से लोगो ने मोके पर अन्य वाहन से धनौरा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया सभी घ्यालो को आई चोटों का इलाज किया गया और वापस घर भेज दिया गया टक्कर मार कर भाग रहा टेंकर को आगे रसूलपुर चोकी पर पकड़ लिया गया और करवाई की
मो० चाँद पुत्र बाबु की बारात की वापसी ब्लोरो गाड़ी को पीछे से टेंकर ने मारी टक्कर सात लोग घायल
मंडी धनौरा के मोंo चामुंडा से सुबह लगभग 11 बजे मो० चाँद पुत्र बाबु अपनी बारात लेकर स्योहारा के गाँव रवाना के लिये निकला शाम को जब बारात वापसी अपने घर के लिये वापसी हुई तो चांदपुर से निकलते ही बवन्पुरा चोकी के पास ब्लोरो के पीछे चल रहा टेंकर ने टक्कर मार दी जिससे की ब्लोरो डिस बेलेंस हो गई और पेड़ से जा टकराई जिससे की ब्लोरो में बेठे बाराती घायल होगये आदिल पुत्र इब्ने हसन उम्र 23 वर्ष मो चामुंडा अफजाल पुत्र इब्राहीम उम्र 25 वर्ष मो चामुंडा रियासत पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 58वर्ष मो चामुंडा रहिस पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 50 वर्ष मो चामुंडा को पास की ही गाँव से लोगो ने मोके पर अन्य वाहन से धनौरा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया सभी घ्यालो को आई चोटों का इलाज किया गया और वापस घर भेज दिया गया टक्कर मार कर भाग रहा टेंकर को आगे रसूलपुर चोकी पर पकड़ लिया गया और करवाई की
टेंकर ने ब्लोरो में मरी टक्कर सात लोग घायल
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 20, 2018
Rating:

No comments: