पति नही बनाता था सम्भन्ध...फर पत्नी ने किया चौकाने वाला काम.
Dhanaoura times news
*यह घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है यहां मृतिका की पहचान निधि के रूप में हुई है निधि अपने पति अतुल के साथ शास्त्री नगर में रहती थी शादी के कुछ दिन बाद ही इन दोनों में झगड़ा हो गया था।*
शादी के कुछ दिन बाद अतुल ने अपनी बीवी के साथ 4 साल से संबंध नहीं बनाएं इस वजह से दोनों के बीच विवाह होने लग गया था फिर परेशान होकर निधि ने दूसरी मंजिल से एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
जब लोगों मैं देखा कि वहां एक लाश है तो उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया था लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया और पुलिस मौके पर भी आ गई और निधि बंसल के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था।
उसमें लिखा था कि शादी के 4 साल बाद तक पति ने मेरे को छुआ तक नहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पति नही बनाता था सम्भन्ध...फर पत्नी ने किया चौकाने वाला काम.
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 07, 2018
Rating:

No comments: