दीदी मुझे लड़को के वॉशरूम में ले गई, अंदर से दरवाजा बंद कर लिया
Dhanaoura times news lucknow
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को जो हुआ उसे सुनकर सभी दहशत में आ गए। लखनऊ के अलीगंज में स्थित ब्राइट लैंड कॉलेज में गुड़गांव के रेयानइंटरनेशनल स्कूल जैसा खौफनाक मंजर दोहराया गया। स्कूल कैंपस में पहली कक्षा के छात्र ऋतिक जिसकी उम्र महज 7 साल है, उसपर स्कूल की ही एक छात्रा ने सिर्फ इसलिए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए ताकि स्कूल में छुट्टू हो जाए। इस वारदात के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया।*
*दीदी मुझे लेकर वॉशरूम गई और...!*
गंभीर से रूप से घायल ऋतिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस वारदात को इसी कॉलेज की 7वीं क्लास की छात्रा ने अंजाम दिया है। इस मामले में एसपीटीजी हरेंद्र कुमार ने जब बच्चे से पूछताछ की तो जो बात निकलकर सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थी। हरेंद्र कुमार के मुताबिक बच्चे ने बताया है कि बुधवार को वह सुबह साढ़े दस बजे प्रार्थना के लिए जा रहा था। तभी स्कूल की एक दीदी (छात्रा) उसके पास आईं। दीदी ने उसका नाम पूछा और अपने साथ ले गईं। ऋतिक ने बताया कि वह मुझे लड़कों के वॉशरूम में ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। ऋतिक के मुताबिक छात्रा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ बांध दिए। उसके बाद उसको चाकू से मारने लगी। पहले मेरे मत्थे पर मारा, उसके बाद सीने पेट में मारा। मैं वॉशरूम में गिर पड़ा। फिर दीदी वॉशरूम का दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गई। ऋतिक के मुताबिक हमला करने वाली छात्रा ने स्कर्ट और ब्लेजर पहन रखा था और वह कह रही थी कि मुझे स्कूल से छुट्टी चाहिए, तुम मरोगे तो स्कूल में छुट्टी हो जाएगी।
*लड़की कर रही है इनकार..!*
एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने उस छात्रा की भी पहचान कर ली है जिसने ऋतिक पर हमला किया है। छात्रा बातचीत में खुद के इस वारदात में शामिल होने से इनकार कर रही है। एसपी ने बताया कि लड़की कह रही है कि वह ऋतिक को नहीं जानती, उसने कुछ नहीं किया। आपको बता दें कि बुधवार को फरेंसिक टीम ने वारदात वाले वॉशरूम में छानबीन की और उसे सील कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव भी बनवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह कॉलेज एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। इसलिए मामले को लगातार दबाने की कोशिश की जा रही है।
दीदी मुझे लड़को के वॉशरूम में ले गई, अंदर से दरवाजा बंद कर लिया
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 18, 2018
Rating:

No comments: