ताजा ख़बरें

recent

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने फ़िल्म पद्मावत का पोस्टर जलाकर किया प्रदर्शन

Dhanaoura times news lucknow Ajay varma
फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने  चौराहे पर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में यदि विरोध के बावजूद फिल्म रिलीज होगी तो सिनेमा घरों को आग के हवाले किया जायगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के लोगों ने 'पद्मावती' फिल्म का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन में शामिल क्षत्रिय परिषद  के नेता अमर सिंह राठौर  ने कहा, "पैसा कमाने की होड़ में हमारी संस्कृति, हमारी आस्था हमारे इतिहास और हमारे सम्मान से खिलवाड़ करने की फिल्म वालों की करतूत को हम क्षत्रिय कतई सफल नहीं होने देंगे. फिल्म 'पद्मावती' किसी भी हालत में सिनेमाघरों में चलने नहीं दी जाएगी. इस फिल्म का सभी क्षत्रिय संगठन खुलकर विरोध करेंगे."

कहा- पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच फिल्म में कोई सीन नहीं
अमर सिंह राठौर  ने कहा, "आज अगर हम क्षत्रिय एक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं है कि फिर कोई फिल्म निर्माता यही गलती दोहराएगा. मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि वह तत्काल इस फिल्म पर रोक लगाएं. ताकि देश में किसी तरह की हिंसा न हो."

लखनऊ में नहीं कही भी रिलीजनहीं  होगी 'पद्मावती', डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों ने कहा, 'पहले विवाद खत्‍म करो' साथ ही उन्होंने सभी फिल्म निर्माता व निर्देशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में  क्षत्रिय के किसी भी ऐतिहासिक महापुरुष के बारे में गलत फिल्मांकन किया तो उसे विरोध का सामना करना होगा.

इस मोके पर जिलाध्यछ (युवा) लखनऊ अमर सिंह राठौर , अभिषेक चौहान , सुमित सिंह , शफीक अहमद , उदय राज सिंह , अजय जी,  भुपेन्द्र सिंह , संजय जी , पंकज जी , आदित्य सिंह , सुनील सिंह मानु सिंह , रोहित सिंह , शक्ति सिंह , महेंद्र प्रताप  सिंह , प्रदीप सिंह चौहान , अनूप सिंह , अशुमालि प्रताप सिंह (अंशु), अध्यछ युवा दाबिश आदि मोजोद थे
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने फ़िल्म पद्मावत का पोस्टर जलाकर किया प्रदर्शन Reviewed by Ravindra Nagar on January 20, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.