इन इन जगहों पर करेंगे काँग्रेस अध्यक्ष जनसम्पर्क
Dhanaoura times news lucknow
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. राहुल इस दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में नई उर्जा और जोश भरने के लिए कार्यक्रम और रोड शो करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी का लखनऊ पहुंचने पर स्वागत किया.
राहुल गांधी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मिलकर अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे जहां साढ़े 12 बजे सलोन नगर पंचायत द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके वो सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सलोन से अमेठी कस्बे पहुंचेंगे. यहां जनसम्पर्क करते हुए वो मुशीगंज अतिथिगृह पहुंचेंगे.
राहुल गाँधी अपनी अमेठी यात्रा के दूसरे दिन 16 जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे मुसाफिरखाना में जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे. वहां से जनसम्पर्क करते हुए जायस होते हुए वो जगदीशपुर में लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वो मोहनगंज में जनसम्पर्क करते हुए रायबरेली आएंगे. यहां से सड़क के रास्ते वो लखनऊ पहुंचेंगे. 16 जनवरी की शाम राहुल दिल्ली वापस आ जाएंगे.
राहुल अध्यक्ष बनने के बाद उनके आगमन को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बेहद उत्साहित हैं. यही वजह है कि उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई है. उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी. प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं
इन इन जगहों पर करेंगे काँग्रेस अध्यक्ष जनसम्पर्क
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 15, 2018
Rating:

No comments: