ताजा ख़बरें

recent

::आगरा और मेरठ में दौड़ेगी मेट्रो शहर से बाहर किये जायेंगे स्लॉटर हाउस!

 Dhanaoura times news
यूपी में डीजीपी का पद अभी काफी समय से खली पड़ा है. इस पद पर आईपीएस ओपी सिंह की नियुक्ति हो जाने के बाद भी उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. यूपी सरकार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पुलिस सुप्रीमो का पद पिछले 17 दिनों से खाली है. यूपी जैसे राज्य में जहां लॉ एंड ऑर्डर की समस्या सबसे अहम है, वहां अगर पुलिस चीफ का पद खाली है, तो जरूर कोई बड़ी वजह होगी.
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह को यूपी का डीजीपी बनाया है. सिंह फिलहाल सीआईएसएफ के डीजीपी हैं. 31 दिसंबर को सुलखान सिंह के रिटायर होने के बाद ओपी सिंह को इस पद पर ज्वाइन करना था. लेकिन 17 जनवरी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ओपी सिंह की ज्वाइनिंग कब होगी.
बुद्दवार 17 जनवरी को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आगरा और मेरठ में भी मेट्रो दौडाने को मंजूरी मिल गयी. इसके लिए यूपी सरकार 43 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कैबिनेट में 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन्हें कैबिनेट की मंजूरी मिल गई.
पुरानी पुलिस भर्ती का नतीजा नहीं आने पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में पुरानी पुलिस भर्ती का रिजल्ट सामने नहीं आने से नाराज छात्रों ने बुधवार को राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले में सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि भर्ती प्रक्रिया की सुनवाई हाईकोर्ट में पेंडिंग है, लिहाजा अदालत का जो भी फैसला होगा वह सरकार को मान्य होगा.
‘लीडार’ तकनीक से सुधरेंगी सूबे की सड़कें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सूबे की सड़कों की मरम्मत, देखरेख और समय रहते उनकी स्थिति परखने के लिए अब नई तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कई नई तकनीकों से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि विभाग जल्द ही ‘लीडार’ तकनीक का प्रयोग करते दिखाई देगा.
कैबिनेट बैठक में इन दस प्रस्तावों को मिली मंजूरी-
-अम्ब्रेला एग्रीमेंट बनाने के विषय मे हाइवे के लिए इसकी स्वीकृति दी गई राष्ट्रमार्ग के लिए यह प्रस्ताव पास किया गया.
-ओबरा तापीय परियोजना इकाई आंशिक कार्य को निरस्त करने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया.
-संयुक्त प्रान्त आबकारी धारा 1910 की धारा 24क में संशोधन किया गया. इसके तहत अब आप मॉडल शाप पर शराब पी सकेंगे.
-बागपद ज‍िले की रमाला चीनी मिल की पेराई छमता बढ़ाई गई. पहले 2750 थी, अब 5000 की जा रही है. इसमें 30225.53 लाख का खर्च आ रहा है.
-आगरा में मेट्रो बनाने को लेकर अप्रूवल दिया गया है. इसमें 13 हजार करोड़ का खर्च आएगा.
-कानपुर में भी मेट्रो बनाने पर सहमति 17 हजार करोड़ का खर्च आएगा..
-मेरठ में कुल 33 किलोमीटर मेट्रो चलाने को भी प्रस्ताव दिया गया है. 13800 करोड़ का खर्च आएगा.
-नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम 1916 में संशोधन किया गया है.
-यूपी के सभी जिलों में बने हुए या नए बनने वाले स्लॉटर हाउस शहर के बाहर लें, जहां आबादी न हो वहां बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है.
::आगरा और मेरठ में दौड़ेगी मेट्रो शहर से बाहर किये जायेंगे स्लॉटर हाउस! Reviewed by Ravindra Nagar on January 17, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.