टी वाई सी दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीत कर अंतिम चार में बनाई जगह
Dhanaoura times news
दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीत कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
अमरोहा के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष खत्री मनोज टंडन जी को सम्मानित किया सदभावना क्लब के पदाधिकारियो ने
नगर के रामलीला मैदान में चले रहे सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आठवें दिन बुद्धवार को दिल्ली व मुजफ्फरनगर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली ने मुजफ्फरनगर को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की अल्पित गुप्ता को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
बुद्धवार को मैच की शुरूआत सद्भावना उत्सव के अध्यक्ष व् सचिव सार्थक गर्ग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस कराकर की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरनगर की टीम शुरूआत में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाय जिसमे चिराग ने 45 मनीश ने 25 व् गौरव ने 15 रनों की पारी खेली दिल्ली की और से अल्पित गुप्ता ने शानदार गेंबाजी कर 4 विकेट लिये प्रशांत ने 3 विकेट लिये संदीप सैनी ने 1 विकेट लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी वाई सी दिल्ली की शुरूआत काफी मजबूत रही करन शर्मा व् सुभम शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की करन शर्मा ने 43 व् सुभम शर्मा ने 22 रन बनाय कप्तान ने संदीप सैनी ने 44 रन बनाय मुजफ्फरनगर ने अपनी बोलिंग में जियदा कुछ नहीं किया मात्र एक खिलाडी ने अपनी बोलिंग में अभिषेक ऊपध्धयाय ने 3 विकेट लिये
इस दौरान ऐम्पायर ने अपनी अच्छी एम्पयरि कराकर मैच कराया सोनू कुमार व् अवदेश
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीत कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
अमरोहा के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष खत्री मनोज टंडन जी को सम्मानित किया सदभावना क्लब के पदाधिकारियो ने
नगर के रामलीला मैदान में चले रहे सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आठवें दिन बुद्धवार को दिल्ली व मुजफ्फरनगर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें दिल्ली ने मुजफ्फरनगर को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की अल्पित गुप्ता को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
बुद्धवार को मैच की शुरूआत सद्भावना उत्सव के अध्यक्ष व् सचिव सार्थक गर्ग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस कराकर की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरनगर की टीम शुरूआत में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाय जिसमे चिराग ने 45 मनीश ने 25 व् गौरव ने 15 रनों की पारी खेली दिल्ली की और से अल्पित गुप्ता ने शानदार गेंबाजी कर 4 विकेट लिये प्रशांत ने 3 विकेट लिये संदीप सैनी ने 1 विकेट लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी वाई सी दिल्ली की शुरूआत काफी मजबूत रही करन शर्मा व् सुभम शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की करन शर्मा ने 43 व् सुभम शर्मा ने 22 रन बनाय कप्तान ने संदीप सैनी ने 44 रन बनाय मुजफ्फरनगर ने अपनी बोलिंग में जियदा कुछ नहीं किया मात्र एक खिलाडी ने अपनी बोलिंग में अभिषेक ऊपध्धयाय ने 3 विकेट लिये
इस दौरान ऐम्पायर ने अपनी अच्छी एम्पयरि कराकर मैच कराया सोनू कुमार व् अवदेश
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
टी वाई सी दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीत कर अंतिम चार में बनाई जगह
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 03, 2018
Rating:

No comments: