53 शिकायतों में से दो शिकायतों को ही मोके पर निपटाया एडीएम् ने
एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, कुल दर्ज की गई 53 शिकायतें, दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कर पाए अधिकारी
ठंड के प्रकोप के चलते घरों से कम निकले फरियादी शिकायतेंं लेकर पहुंचने वालों में पुलिस, विकास व राजस्व की सबसे ज्यादा रही शिकायतें
मंगलवार को आयोजित हुए नए साल के पहले संपूर्ण समाधान दिवस में ठंड का असर साफ दिखाई पड़ा। ठंड के चलते फरियादी घरों में कैद रहे। डीएम की अध्यक्षता वाले समाधान दिवस के बावजूद फरियादियों ने ठंड के चलते घरों से निकल कर यहां तक पहुंचने में दिलचस्पी नही ली। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें ही दर्ज हो पाई। जिनमें सर्वाधिक पुलिस, राजस्व और विकास रही। दो शिकायतों का ही अधिकारी मौके पर निस्तारण कर सके। शेष शिकायतों के लिए अधीनिस्थों को समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।
मंगलवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम नवनीत सिंह चहल को पहुंचना था लेकिन किंही कारणों से वह नही पहुंच पाए। जिसके बाद एसपी राजेश कुमार व एसडीएम संजय कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। हालांकि डेढ़ बजे एडीएम महमूद आलम अंसारी भी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और शिकायतें सुनी। नए साल के पहले संपूर्ण समाधान में कुल 53 शिकायतें ही दर्ज हो पायी। डीएम की अध्यक्षता का संपूर्ण समाधान दिवस होने के बावजूद ठंड के चलते फरियादी घरों से कम ही निकले। जिनमें सर्वाधित शिकायतें राजस्व की 20, पुलिस की 11, विकास की 09, शिक्षा की एक और अन्य 12 शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर दो शिकायतों का ही अधिकारी समाधान करा पाए। शेष शिकायतों के निस्तारण को पुराने ढर्रे पर चलते हुए अधीनिस्थों को शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी राजेश कुमार, एडीएम महमूद आलम अंसारी, एसडीएम संजय कुमार, सीओ मोनिका यादव समेत जिले के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
53 शिकायतों में से दो शिकायतों को ही मोके पर निपटाया एडीएम् ने
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 02, 2018
Rating:

No comments: