ताजा ख़बरें

recent

48 हजार शिक्षको के होंगे तबादले

Dhanaoura times news lucknow
इस बार लगभग *48* हजार शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले का मौका मिलेगा बशर्ते उनके मनचाहे जिले में पद रिक्त हों। सबसे ज्यादा *1570* पद *हरदोई* में रिक्त हैं, वहीं *गाजियाबाद*  में सबसे कम *22* पद ही खाली हैं। इन्हीं रिक्त पदों पर तबादले किए जाने हैं।

*बेसिक शिक्षा परिषद* ने तबादले के लिए वेबसाइट शुरू कर  दी है। पहली बार परिषद ने वेबसाइट पर *जिलावार* रिक्त पदों का विवरण जारी किया है। *केवल* वहीं *तबादले* संभव होंगे जहां रिक्तियां होंगी।

बदायूं, जौनपुर, हरदोई, सीतापुर, गोण्डा, लखीमपुर, कुशीनगर, बहराइच *जैसे-* जिलों में तबादला चाहने वाले शिक्षकों की *मुराद पूरी*  हो सकती है क्योंकि यहां *एक हजार* से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। *हालांकि-* यहां से बाहर के जिलों में तबादला चाहने वाले शिक्षकों को *मायूसी* हाथ लग सकती है। *लखनऊ* में *139* सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं। वहीं *कानपुर* में *334,* *गाजियाबाद* में *22,* बागपत में *93,* नोएडा में *154* पद ही रिक्त हैं।

वहीं बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, मैनपुरी, *एटा,* हाथरस, मथुरा, कौशाम्बी, गाजीपुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, देवरिया, सुलतानपुर, अमेठी, मुरादाबाद, अमरोहा, बलिया, मऊ और शामली ऐसे जिले हैं।

जहां उच्च प्राइमरी में शिक्षक या प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का पद रिक्त बहुत न के बराबर है।
48 हजार शिक्षको के होंगे तबादले Reviewed by Ravindra Nagar on January 17, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.