ताजा ख़बरें

recent

बदमाशो ने घर मे घुसकर की लूटपाट, 3 को मारी गोली


Dhanaoura times news lucknow sheeba Khan
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ पुलिस अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए उन्हें पकड़कर जेल में डाल रही है वहीं, दूसरी तरफ अपराधी अपराध करने से बिल्कुल भी नहीं डर रहे हैं।*

ताजा मामला लखनऊ के थाना चिनहट के उत्तरधौना गांव का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने पहले घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और जब परिवार ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने घर के 3 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया।

उमेश ने बताया कि बदमाशों ने उनकी मां अमरावती, उनकी पत्नी सोनी और पिता दीनानाथ पर गोली चलाई जिससे तीनों घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उमेश ने बताया कि बदमाशों ने घर का सारा सामान लूट लिया। फिर उन्होंने उनकी दोनों नाबालिग बहनों का अपहरण कर लिया। उमेश का आरोप है कि उनकी पत्नी ने पुलिस को कई बार फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा। बदमाशों के जाते ही उमेश थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने गंभीर रुप से घायल लोगों को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, जब इस डकैती की वारदात का बड़े अधिकारियों को पता चला तो एसपी नॉर्थ और सीओ भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदमाशो ने घर मे घुसकर की लूटपाट, 3 को मारी गोली Reviewed by Ravindra Nagar on January 20, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.