तहसील दिवस 23 शिकायतों में से तीन का मोके पर निस्तारण
Dhanaoura times news
मंडी धनौरा। मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में कुल 23 शिकायतें ही दर्ज की गई। जिनमें से तीन शिकायतों का ही अधिकारी मौके पर निस्तारण कर सके। शेष शिकायतों के लिए हर बार की तरह अफसरों ने अधीनिस्थों को समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
दर्ज की गई शिकायतों में सबसे ज्यादा राजस्व की नौ, पुलिस व विकास की दो दो, शिक्षा की एक व अन्य छह शिकायतें दर्ज की गई। तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार, सीओ मोनिका यादव, कोतवाल ऋषिराम कठेरिया समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
तहसील दिवस 23 शिकायतों में से तीन का मोके पर निस्तारण
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 16, 2018
Rating:

No comments: