ताजा ख़बरें

recent

*20 साल की मन्नतों के बाद हुई थी लाडली , माँ बोली मत करो बेटी का पोस्टमार्टम.




Dhanaoura times news
*दुर्घटना में 5 बच्चों व ड्राइवर की मौत हो गई है। 4 बच्चे वेंटिलेटर पर हैं ...*

*इंदौर. श्रुति लुधियानी उन चार मासूम बच्चों में शामिल थी जो इंदौर डीपीएस बस हादसे में चल बसी। शनिवार को श्रुति के माता पिता ने उसे दुल्हन बनाकर अंतिम विदाई दी।*

लुधियानी दंपत्ति के विवाह के बाद कोई संतान नहीं थी और विवाह के 20 साल बाद टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक से उन्हें श्रुति मिली थी। लंबे समय बाद मां बाप बनने की खुशी परिवार में देखते बनती थी। श्रुति को लेकर माता पिता के बेहिसाब सपने थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार को हादसे की मनहूस घड़ी ने बरसों की मन्नत और भविष्य के असंख्य सपनों का खून कर दिया .

बॉम्बेअस्पताल में जब इलाज के दौरान श्रुति की मौत की खबर आई तो परिजन का रो रोकर बुरा हाल था। जैसे ही श्रुति के पोस्टमार्टम की बात आई मां बिलखने लगी और कहा की मेरी फूल सी बेटी का पोस्टमार्टम मत करिए। शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के बस हादसे में श्रुति के साथ 3 अन्य मासूम बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

कनाडिय़ा बायपास पर बिचौली हप्सी के समीप ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस (एमपी 09 एफए 2029) का स्टेयरिंग फेल हो गया। बस डिवाइडर को लांघते हुए दूसरी लेन में जाकर ट्रक (यूपी 78 सीटी 7890) से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। झटके से उसकी दिशा भी बदल गई। दुर्घटना में 5 बच्चों व ड्राइवर की मौत हो गई है। 4 बच्चे वेंटिलेटर पर हैं। बस में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें 13 बच्चे थे।
I
*पुलिस ने स्कूल पर गैर इरादतन हत्याका मामला दर्ज कर लिया है।*

*पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी...!.!*

हादसे में स्कूल बस ड्राइवर राहुल सिसौदिया, छात्र स्वस्तिकपांडा, श्रुति लुधियानी, कृति अग्रवाल, हरमीत कौर कुमार की मौत हो गई है जबकि आठ स्कूली बच्चे व कंडक्टर बलवीर उर्फ बल्लू गंभीर रूप से घायल हुए। इस हादसे के बाद पूरा शहर सिहर उठा है। लापरवाही को लेकर तमाम आरोपस्कूल प्रबंधन पर लग रहे हैं। इसी बीच घटना की प्रांरभिक जांच में भी पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी है।

*गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज...!.!*

इसी के चलते मामले में कनाडिय़ा थाने पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के लिए कौन लोग जिम्मेदार है, जिन्हें मामले में आरोपित बनाया जाएगा ये पुलिस की जांच में सामने आएगा। पहली बार ऐसा हुआ है जब गंभीर हादसे में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। एएसपी प्रशांत चौबे मामले की जांच कर रहे हैं।

*...तो नीचे गिरती बस...!*

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार 80-90 थी। यही कारण रहा कि ओवरब्रिज पर होने के बाद भी वो डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ जा पहुंची। बताया जा रहा है कि बस अगर ट्रक से नहीं टकराती तो ओवरब्रिज की दीवार तोड़ते हुए नीचे जा गिरती। ऐसे में हादसा और बड़ा हो जाता।

*बच्चों की शवयात्रा में बिलख पड़ा पूरा इंदौर शहर....!*

शनिवार को जब डीपीएस स्कूल के बच्चों की शवयात्रा निकली तो पूरा शहर बिलख पड़ा। श्रुति लुधियानी, कृति अग्रवाल और हरमीत (खुशी) कौर का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कनाडिय़ा गांव में ड्राइवर राहुल का भी अंतिम संस्कार हुआ हे
*20 साल की मन्नतों के बाद हुई थी लाडली , माँ बोली मत करो बेटी का पोस्टमार्टम. Reviewed by Ravindra Nagar on January 06, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.