ताजा ख़बरें

recent

SSP आगरा के बड़ा फैसला , अब FIR दर्ज कराने में नही होगी दिक्कत.


Dhanaoura times news
एसएसपी आगरा अमित पाठक ने फरियादियों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है..!*  *आगरा। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने फरियादियों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब थाने, चौकी और एसएसपी कार्यालय पर आने वाले पीड़ित यदि लिखना पढ़ना नहीं जानते हैं, तो उनका शिकायत पत्र पुलिसलिखेगी। इसके लिए एसएसपी आगरा ने सभी थानों पर एक-एक सिपाही की ड्यूटी लगाई है, जिसका काम पीड़ित की तहरीर लिखना होगा।*  *इसलिए हुई व्यवस्था....!*  अभी तक की सबसे बड़ी समस्या आती थी, कि तहरीर कौन लिखेगा। ऐसे में थाने और चौकियों पर पहुंचने वाले फरियादी परेशान हो जाते थे। अपना शिकायत पत्र लिखवाने के लिए उन्हें भटकना पड़ता था। कई बार तो प्रार्थना पत्र लिखवाने के नाम पर वे दलालों के चक्कर में फंस जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।  *ये हुई नई व्यवस्था....!*  एसएसपी आगरा अमित पाठक ने कहा कि अब कोई भी अनपढ़ व्यक्ति किसी दलाल के चक्कर में ना पड़ें, इसके लिए सभी थाने और जिले के पुलिस कप्तान कार्यालय पर एफआईआर काउंटर खोला गया है। पुलिस कप्तान अमित पाठक की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं तो वहीं एसपी क्राइम मनोज सोनकर का कहना है कि शहर में तकरीबन 12 स्थानों पर ऐसे FIR काउंटर खोले गए हैं, जिनसे पीड़ित सीधे निशुल्क प्रार्थना पत्र लिखा सकता है।  *ये भी हुए हैं शानदार कार्य...!*  एसएसपी आगरा अमित पाठक ने इससे पूर्व आगरा की जाम की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी शानदार कदम उठाए हैं। उनके द्वारा व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किया गया, जिस पर लोग अपने यहां की किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में सीधे पुलिस को बता सकते हैं। एसएसपी आगरा आगरा की पुलसिंग को सुधारने के लिए लाल बुलेट की सवारी करते हैं और कहीं भी सादा कपड़ों में पहुंच जाते हैं। उनके इन कार्यों की आगरा की जनता द्वारा बेहद सराहना की जा रही है। 

SSP आगरा के बड़ा फैसला , अब FIR दर्ज कराने में नही होगी दिक्कत. Reviewed by Ravindra Nagar on December 30, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.