RBI का नोटिस 2000 के नए और 100 , 50 के पुराने नोटों का demonetization कल से
Dhanaoura times news
*पिछले साल 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक चले नोटबंदी से भारत सरकार को कर्रप्शन कम करने और देश की उन्नति में काफी मदद मिली है । देेेेश की आर्थिक स्तिथियों को ध्यान में रखते हुए RBI चीफ उर्जित पटेल ने मीडिया से दावा किया है, आने वाले कुछ महीनो में 2000, पुराने 100, 50 के नोटों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा*
इस से भारत की इकोनॉमी में काफी सुधार आएगा।मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने नया नोटिस जारी हुुआ है । जसिमे अब 2000 के नए नोट और 100,50 को dimonetize( नोटबंदी ) करने का विवाद सामने आया है
पटेल से हुई प्रेस कांफ्रेंस में डेमोनेटिज़ेशन पर उन्होंने बताया कि , पुराने नोट से अभी भी बहुत काला कारोबार चल रहा है।और 2000 के बड़े नोट से आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम भारत को करप्शन मुक्त करने में कोई कमी नही रखना चाहते। अपनी बात का अंत करते हुए कहा की 'नोटबंदी कभी भी की जा सकती है ।कृृपया नए नोट का उपयोग करे।
जनता को demonetization के लिए वक़्त दिया जाएगा और पहले की तरह बैंक की बड़ी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा । अब आम जनता को RBI के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के आने का इंतज़ार है।
RBI का नोटिस 2000 के नए और 100 , 50 के पुराने नोटों का demonetization कल से
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 24, 2017
Rating:

No comments: