एम्o जीo एसo संस्थान में बछरायू थाना अध्य्क्ष ने छात्राओ व् महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा से निपटने के लिये दी जानकारी
Dhanaoura times news
बछरायु मुहम्मदपुर पट्टी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आज क़ानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बछरायू थाना अध्यक्ष आर के नागर जी ने महिलाओ व् छात्राओ के साथ होने वाली हिंसा से निपटने के प्रति जानकारी दी साथ ही आर के नागर जी ने सभी को ट्रैफिक के नियमो का पालन करना व् यातायात के संकेत भी बताय आर के नागर जी कहा की में हिंसा के प्रति अपना सहयोग देने की बात कही संस्था के सचिव ने नई सोच बनो मूवी का प्रदर्शन कर जानकारी दी विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भगवती जी ने महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा पर चर्चा की
कार्यक्रम में उपस्थित विनय कुमार प्रीतम सिंह अदि उपस्थित थे
बछरायु मुहम्मदपुर पट्टी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आज क़ानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बछरायू थाना अध्यक्ष आर के नागर जी ने महिलाओ व् छात्राओ के साथ होने वाली हिंसा से निपटने के प्रति जानकारी दी साथ ही आर के नागर जी ने सभी को ट्रैफिक के नियमो का पालन करना व् यातायात के संकेत भी बताय आर के नागर जी कहा की में हिंसा के प्रति अपना सहयोग देने की बात कही संस्था के सचिव ने नई सोच बनो मूवी का प्रदर्शन कर जानकारी दी विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भगवती जी ने महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा पर चर्चा की
कार्यक्रम में उपस्थित विनय कुमार प्रीतम सिंह अदि उपस्थित थे
एम्o जीo एसo संस्थान में बछरायू थाना अध्य्क्ष ने छात्राओ व् महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा से निपटने के लिये दी जानकारी
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 11, 2017
Rating:

No comments: