ताजा ख़बरें

recent

नगर पालिका परिषद् के सभी सभासदों सहित चैयरमेन को पद एवं गोपनीयता की एसडीएम ने शपथ दिलाई.

Dhanaoura times news
_नगर पालिका परिषद्  के नव निर्वाचित चैयरमेन व सभासदों को एसडीएम गंभीर सिंह  द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।_
_चाँदपुर रोड पर एक पैलेस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नगर  पालिका परिषद् की नव निर्वाचित चैयरमेन श्री राजेश सैनी  सहित सभी 25 वार्डों के सभासदों को एस डी  एम गंभीर सिंह  ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।_
_इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान  सांसद कवंर सिंह तवंर विधायक राजीव तरारा  ने कहा कि जनता ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वाहन किया जाना चाहिए और सम्पूर्ण नगर का सम्पूर्ण विकास आपकी ज़िम्मेदारी है। चैयरमेन श्री राजेश सैनी ने कहा कि पूरा नगर उनके लिए एक परिवार की तरह है और वह बिना किसी भेदभाव के एक परिवार की ही तरह पूरे नगर का विकास करेंगे_
_चैयरमेन ने कहा की प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा चैयरमेन श्री राजेश सैनी  नगर की व्यवस्था को लेकर जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि नगर की जनता को परिवार की तरह मानने वाले  चैयरमेन को जिस तरह चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया है उस आशीर्वाद और सहयोग को बनाए रखें।_
_इस दौरान सभी वार्डों के नव निर्वाचित सभासद, केबिनेट मंत्री चेतन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल नागर, एस डी एम गम्भीर सिंह, सांसद कंवर सिंह तंवर, धनौरा चैयरमैन राजेश सैनी, कमल अग्रवाल, नवीन वर्मा, मनन कोसल, गौरव अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे_
नगर पालिका परिषद् के सभी सभासदों सहित चैयरमेन को पद एवं गोपनीयता की एसडीएम ने शपथ दिलाई. Reviewed by Ravindra Nagar on December 12, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.