ताजा ख़बरें

recent

माया का सीएम योगी को चुनौती, कहा- सभी सीटों पर कराएं बैलेट पेपर से चुनाव

Dhanaoura times news 
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को बीजेपी को बैलेट पेपर पर फिर से निकाय चुनाव कराने की चुनौती दे दी है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी की जीत में ईवीएम की भूमिका अगर नहीं है तो बसपा की जीती हुई अलीगढ़ और मेरठ सहित सभी 16 मेयर की सीटों पर बैलेट पेपर पर मतदान करा लें. उन्हें अपनी पार्टी की असलियत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित विजन का भी पता चल जाएगा. प्रदेश की जनता उन्हें नगर पालिका और नगर पंचायत की तरह ही मेयर के पदों पर भी बुरी तरह से हराएगी.

मायावती ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी ये टिप्पणी कि ईवीएम से चुनाव में भरोसा नहीं है तो बीएसपी के मेयर इस्तीफा दें. वहां बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा. ये बयान चोरी और ऊपर से सीनाजोरी की बदतर मिसाल है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम के माध्यम से चुनाव में धांधली कर लोकसभा और विधानसभा में जीत हासिल की. मेयर चुनाव में भी यही धांधली की गई. अलीगढ़ और मेरठ में बीएसपी जीती क्योंकि वहां जबर्दस्त जन उबाल था और ज्यादा गड़बड़ी करने पर चोरी साफ तौर पर पकड़े जाने की आशंका थी.
मायावती ने कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव बैलेट पर हुए तो यहां बीजेपी कैसे पिछड़ गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का जबर्दस्त दुरुपयोग करके बीएसपी प्रत्याशी को सहारनपुर, आगरा व झांसी में हराया गया है. वहीं लखनऊ में भ्ज्ञी चुनाव विभिन्न कारणों से स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा है. यह बात खुद राज्य चुनाव आयोग भी मानता है, जिसकी जांच भी कराई जा रही है.
माया का सीएम योगी को चुनौती, कहा- सभी सीटों पर कराएं बैलेट पेपर से चुनाव Reviewed by Ravindra Nagar on December 04, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.