बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के लखनऊ स्थित आश्रम पर छापा
Dhanaoura times news lucknow
महिलाओं-युवतियों को बंधक बनाने और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र देव दीक्षित पर शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने लखनऊ के भूतनाथ मार्केट स्थित किराए पर चल रहे आश्रम में छापेमारी की।
हालांकि पुलिस को वहां ताला लटका मिला। संचालिका समेत आश्रम में रह रहीं महिलाएं दो दिन पहले ही वहां से ताला लगाकर फरार हो गई थीं। पुलिस के मुताबिक भूतनाथ मार्केट स्थित कॉम्प्लेक्स में रहने वाले श्याम मोहन अग्रवाल ने बाबा वीरेंद्र के अनुयायियों को दूसरे तल पर पूरी बिल्डिंग किराए से दे रखी है। वीरेंद्र के लखनऊ में चल रहे अन्य आश्रमों पर भी राजधानी पुलिस छापेमारी की तैयारी कर रही है।
भूतनाथ चौकी प्रभारी कमलेश राय के मुताबिक भूतनाथ मार्केट स्थित कॉम्प्लेक्स में रहने वाले श्याम मोहन अग्रवाल ने बाबा वीरेंद्र दास के अनुयायियों को दूसरे तल पर पूरी बिल्डिंग किराए से दे रखी है। ब्रह्मकुमारी समेत दो महिलाओं के नाम एग्रीमेंट है।
श्याम मोहन अग्रवाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि संचालिका समेत आश्रम में रहने वाली अन्य महिलाएं दो दिन पहले ही ताला लगाकर कहीं चली गईं हैं। यहां अध्यात्मिक विश्वविद्यालय खोलकर महिलाओं को अध्यात्म कराने का दावा किया जाता है, लेकिन अध्यात्म के नाम पर बाबा वीरेंद्र दास महिलाओं का यौन शोषण कर रहा था यह सारी दुनिया जान चुकी है।
बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के लखनऊ स्थित आश्रम पर छापा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 27, 2017
Rating:

No comments: