ताजा ख़बरें

recent

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि आपके काम से कोई भी संतुष्ट नहीं

Dhanaoura times news
राजधानी में गुरुवार से शुरू हुए आइएएस वीक के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को आईना दिखाया। कहा कि आपके काम से कोई भी संतुष्ट नहीं। मेरे पास आने वाले सभी आपकी शिकायत करते हैैं। जनता से लेकर जनप्रतिनिधि और आइपीएस, पीसीएस तथा सेना से लेकर पीपीएस तक। उन्होंने कहा कि पहचान पद से नहीं, काम से होती है। आइएएस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए।
विधानसभा के तिलक हाल में प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए योगी ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। कहा कि आप अपना काम तो समय पर कर लेते हो लेकिन अन्य विभागों की फाइलें लटक जाती हैैं। आपको अपनी चिंता बहुत है लेकिन बाकी की चिंता आप नहीं करते। आइएएस-आइपीएस के बीच अधिकारों की खींचतान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि आप सर्वोच्च हो तो यह जताने की क्या जरूरत है। इसे अपने काम से जताइए। बड़े की तरह व्यवहार भी कीजिए।  
योगी ने मन के भाव खुलकर रखे और कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए। हालांकि उन्होंने अच्छे कामों के लिए अधिकारियों की सराहना भी की। कर्जमाफी और गेहूं खरीद में अधिकारियों की मेहनत को सराहा और कहा कि इतने बड़े काम में बहुत कम शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करें कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नेतृत्व नजर आए। वरिष्ठ आइएएस अपने अनुभव का लाभ युवाओं को दें। आइएएस अधिकारी और बेहतर परिणाम दे सकते हंै। डीएम-एसएसपी जनता से सीधा संवाद स्थापित करें ताकि भ्रम की स्थिति न पैदा हो। सभी अधिकारियों को काम की पूरी छूट है। 
योगी ने सुझाव दिया कि जिन जिलों में अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी 'सक्सेज स्टोरी' प्रकाशित की जाए। बताया कि जनता की सुविधा के लिए अगले माह से सरकार सीएम हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। इससे लोगों को सुविधा होगी। सभी विभागाध्यक्ष गुड गवर्नेन्स को अपनी जिम्मेदारी मानें। योगी ने लखनऊ में 21-22 फरवरी, 2018 को होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट-2018 की चर्चा भी की। कहा कि प्रदेश में लगने वाले उद्योग-धंधों से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि आपके काम से कोई भी संतुष्ट नहीं Reviewed by Ravindra Nagar on December 15, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.