छात्र छात्राओ ने ताईक्वांडों प्रतियोगिता में सीखे मार्शल आर्ट के गुर्
Dhanaoura times news
मंडी धनौरा। चांदपुर मार्ग स्थित गांव पत्थर कुटी के निकट हीरा इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इंटर हाउस ताईक्वांडों प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ जिसमें छात्र, छात्राओं ने दम खम दिखाए। इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ताईक्वांड़ों प्रतियोगिता समापन हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट के बारे में सिखाया गया। प्रतियोगिता विजय छात्रा (ए)कैटेगिरी लम्बाई 121 टू 125 में गोल्ड मेडल वैशनवी गुप्ता कक्षा 3, सिलवर मेडल हंसिका कक्षा 4, ब्राउन मेडल कृतिका कक्षा3, (बी) कैटेगिरी लम्बाई 121 टू 125 गोल्ड मेडल माही कक्षा 4, सिलवर मेडल मान्या कक्षा 4, ब्राउन मेडल सोनाक्षी कक्षा 3, विजय छात्र कैटेगिरी लम्बाई 136 टू140गोल्ड मैडल स्पर्शसांई भटनागर कक्षा 4, सिलवर मैडल मोहित कक्षा 4, ब्राउन मैडल रचित कक्ष, जयदीप आदि रहे। इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को पड़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी रूचि रखनी चाहिए। इस अवसर पर धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, कपिल कुमार अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अचल सिंघल, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
छात्र छात्राओ ने ताईक्वांडों प्रतियोगिता में सीखे मार्शल आर्ट के गुर्
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 20, 2017
Rating:

No comments: