ताजा ख़बरें

recent

जुलूस-ए-मुहम्मदी में उमड़ पड़े अकीदतमंद , सरकार की आमद मरहवा की सदाओं से गूंज उठा शहर धनौरा

Dhanaoura times news
 ईद मीलादुन्नबी के मौके पर हज़ारो अकीदतमंद जुलूसे-ए-मुहम्मदी में अदबो एहतराम के साथ हाथो में हरे परचम और हुज़ूर की शान में नात पढ़ते हुए चल रहे थे। सुबह मदरसा गौसिया  से उलमाए इकराम की सर परस्ती और जुलूस के आयोजक कारी अख्तर  निज़ामी की ज़ेरे निगरानी में बड़े ही अदबो एहतराम के साथ जुलूसे-ए-मुहम्मदी चला ।सबसे पहले कारी इसरार ने कुरआन पाक की तिलावत की बाद जुलूस को रवाना किया।जुलूस का शहर में लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर  साथ सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला।  जुलूस-ए-मुहम्मदी में शहर के कई मोहल्लों की अंजुमनों ने जुलुस  के साथ  भाग लिया।इस मौके पर

अकीदतमंदों ने अपने मकानों और शहर को दुल्हन की तरह सजाकर अपनी मोहब्बत का सुबूत पेश किया। जुलुस में शामिल डा इस्माईल सैफी  डा नवाब सैफी कारी अख्तर रजा कारी इसरार अहमद हाफिज इदरीश हाफिज मुहब्बत अली फईम साबरी हनीफ़ ईo आदि मौजूद थे
जुलूस-ए-मुहम्मदी में उमड़ पड़े अकीदतमंद , सरकार की आमद मरहवा की सदाओं से गूंज उठा शहर धनौरा Reviewed by Ravindra Nagar on December 02, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.