ताजा ख़बरें

recent

लखनऊ के फैजुल्लागंज मे राधा-कृष्ण मंदिर से आभूषण और दानपात्र चोरी


Dhanaoura times news lucknow sheeba Khan
लखनऊ : बेखौफ चोरों ने सोमवार रात फैजुल्लागंज स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर में धावा बोलकर भगवान के आभूषण, दानपात्र, दो चांदी की कटोरी समेत अन्य सामान उड़ा लिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हुए हैं। फुटेज के सहारे पुलिस चोरों को चिह्नित कर पकड़ने के प्रयास कर रही है। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मड़ियांव थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बहुत जल्द ही घटना का राजफाश कर चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
फैजुल्लागंज स्थित संतकबीरनगर में प्राचीन राधा-कृष्ण का मंदिर है। इसके पुजारी श्याम विहार कॉलोनी निवासी मनोज शुक्ला व उनका भाई अनुज शुक्ला हैं। मनोज शुक्ला के मुताबिक सोमवार रात दस बजे वह मंदिर बंद करके घर चले गए। मंगलवार सुबह सात बजे पूजापाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा था। यह देख मनोज को माजरा समझने में देर न लगी। चोर अंदर मंदिर में रखा दानपात्र, चादी की दो कटोरी समेत अन्य सामान उड़ा ले गए।
नकली हार उतारा, लेकिन वहीं छोड़ गए : चोरों ने मंदिर में मां राधा के गले से हार भी उतारा, लेकिन वह नकली था इसलिए चोर हार को मंदिर के गेट पर ही छोड़ गए। चोरी किया गया खाली दानपात्र मंदिर से दस मीटर दूर खाली प्लॉट में मिला। चोर दानपात्र से चढ़ावे की सारी धनराशि निकाल ले गए।
मोबाइल फोन चोरी पर सजग हो जाती पुलिस तो न होती यह घटना : पुजारी मनोज कुमार शुक्ला के मुताबिक सोमवार शाम पांच बजे उनके भाई व पुजारी अनुज का मोबाइल फोन मंदिर परिसर से चोरी हुआ था। चोरों की तस्वीरें भी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद थीं। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस सतर्क नहीं हुई, यहां तक की फुटेज तक नहीं देखी। नतीजा यह हुआ कि रात में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
लखनऊ के फैजुल्लागंज मे राधा-कृष्ण मंदिर से आभूषण और दानपात्र चोरी Reviewed by Ravindra Nagar on December 26, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.