खुदाई-करते फंस गई जेसीबी , जमीन फाड़कर प्रकट हुवे भगवान भोलेनाथ
Dhanaoura times news
*यह मामला उत्तर प्रदेश का है जहां पर गंगा नमामि के तहत अभियान चल रहा है खुदाई करते समय गंगा तट पर से एक प्राचीन शिवलिंग निकला है इसके बाद पुरातत्व विभाग और लोगों की भीड़ जुट गई थी।*
पुरातत्व विभाग शिवलिंग की जांच करने में लगे हैं गंगा नदीको फिर से स्वच्छ बनाने के लिए बहुत ही कोशिश की जा रही है यहां पर खुदाई के समय जय सी बी एक गड्ढे में धसने चली गई और खट खट की आवाज आ रही थी।
मौजूद अफसरों ने खुदाई करने का आदेश दिया था और मजदूर कर भी रहे थे लेकिन खट खट की आवाज आने के बावजूद उसमें से एक शिवलिंग प्राप्त हुआ इस शिवलिंग को वहां के लोग प्राचीन बता रहे हैं।
जैसे यह शिवलिंग वहां पर लोगों को दिखा वैसे ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई थी लेकिन मौजूद अफसरों ने उसे एक अष्टधातु बताया है फिलहाल जांच की जा रही है।
खुदाई-करते फंस गई जेसीबी , जमीन फाड़कर प्रकट हुवे भगवान भोलेनाथ
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 30, 2017
Rating:

No comments: