यूपी सरकार कर सकती है बड़ी घोषणा शुरू हुई शीतकालीन सत्र की कार्यवाही |7
Dhanaoura times news lucknow
भाजपा सरकार विधानमंडल के दोनों सदनों में अनुपूरक बजट लाकर विकास योजनाएं के लिए धनराशि का इंतजाम करेगी। इसमें बारह हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं के लिए धनराशि के प्रावधान का अनुमान है। इससे जहां कई केंद्रीय योजनाओं को गति मिलेगी, वहीं कुछ नई योजनाओं के लिए भी वित्तीय प्रावधान किया जाएगा। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी पहले ही कर रखी है। हालांकि उसे बिजली व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि योगी सरकार की ओर से यह पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसमें कई उन केंद्रीय योजनाओं को शामिल किया जाएगा जिनके लिए अब तक वित्तीय प्रावधान नहीं किया जा सका है। केंद्र सरकार ने इन योजनाओं के लिए भाजपा सरकार की ओर से पूर्व में पेश किए गए बजट के बाद धनराशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त गन्ना समेत उन विभागों के लिए जहां आकस्मिकता निधि से खर्च किया जा चुका है, उनके लिए भी प्रतिपूर्ति की जाएगा। लगभग डेढ़ दर्जन ऐसी योजनाएं हैं, जहां बजट की दरकार है। सरकार उनके लिए भी रास्ते बनाएगी।
इस बीच प्रदेश सरकार ने धार्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण काशी, मथुरा जैसे कई शहरों के लिए भी विकास की कई योजनाएं घोषित की हैं। अनुपूरक बजट में उनके लिए भी धनराशि का इंतजाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कुछ घोषणाओं के लिए भी अनुपूरक बजट में धनराशि का प्रावधान हो सकता है। उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार ने इसके पहले जुलाई में बजट पेश किया था। तब भी उसे विपक्ष के बारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
राजधानी में हुए भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की हत्या का मामला सोमवार को सदन में भी गूंजेगा। विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। बिजली की दरों के बढ़ाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर पहले से ही आक्रामक है।
यूपी सरकार कर सकती है बड़ी घोषणा शुरू हुई शीतकालीन सत्र की कार्यवाही |7
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 18, 2017
Rating:

No comments: