लखनऊ के आलमबाग स्थित श्रम विहार कालोनी में आग से 60 झुग्गियां खाक
Dhanaoura times news lucknow
आलमबाग स्थित श्रम विहार कालोनी में रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गी बस्ती में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। झोपड़ियों में रखे सिलिंडरों में विस्फोट शुरू हुए तो भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। अग्निकांड में करीब 60 करीब परिवार तबाह हो गए। चार बकरी और नौ कुत्तों के बच्चे भी जलकर मर गए। स्थानीय लोग बोले कि घंटे भर बाद दमकल पहुंची जिससे अधिक नुकसान हुआ। छह दमकल पहुंचीं, जिनकी मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के संबंध में आलमबाग के फायर स्टेशन अफसर रामलखन चौहान ने दावा किया कि आग 11:45 पर लगी थी, इसकी सूचना 12:06 पर मिली। सूचना के 15 मिनट बाद एक दमकल मौके पर पहुंच गई थी। बताया कि झोपड़ी में मोमबत्ती गिरने से आग फैली, लेकिन अभी वजह स्प्ष्ट नहीं है, जांच की जा रही है। यहां के कुछ निवासियों ने अराजक तत्वों द्वारा आग लगाने की भी बात कही। प्रत्यक्षदर्शी सूबेदार अली ने बताया कि रात करीब बारह बजे एक ठेकेदार उधर से गुजरा, उसने आग लगने की बात बताई।
इसके बाद सरकारी सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया गया, जिसके चलते सिर्फ साठ झोपड़ियां ही जलीं, यहां करीब 500 झोपड़ियां हैं। सड़क के किनारे सीताराम की झोपड़ी है, सबसे पहले आग उसी में लगी। जिसने अन्य झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। इनमें दो दर्जन से अधिक छोटे और आधा दर्जन बड़े गैस सिलिंडर रखे थे। आग की चपेट में आने से यह धमाके के साथ फट गए। जिससे आग और विकराल हो गई।
धमाके में बाल-बाल बचे दारोगा: मवैया चौकी प्रभारी गोपाल कुशवाहा रात्रि गश्त पर थे। रात 12 बजे उन्हें अग्निकांड की जानकारी मिली। वह एक सिपाही के साथ बाइक से मौके पर पहुंचे। तभी एक गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। गोपाल के मुताबिक घटना में वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्होंने आलमबाग थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया।
झुग्गी बस्ती के निवासियों ने बिजली का बिल, हाउस टैक्स भरने तक दावा किया। साथ ही कई ने अपना वोटर और आधार कार्ड भी दिखाया। कहा कि साठ साल से वह यहीं रह रहे हैं।
मूलरूप से बस्ती के दुधौरा गांव निवासी संजय कुमार के बेटे दीपक, रोहित, प्रिंस व बेटी शिखा पास के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि कॉपी-किताब, ड्रेस समेत सारा सामान जल गया, इसीलिए सोमवार को बच्चे स्कूल नहीं जा सके। इसी तरह बस्ती के दुधौरा गांव निवासी अजय कुमार के बच्चे किशन, सोनी, अमन, बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी सुरेंद्र राम के बच्चे अनिल, नेहा, मोहन, बाराबंकी निवासी शाहजहां के बच्चे मो. शाहीन, मो. फहीम, बिहार निवासी विनोद साहनी के बच्चे शुभम, शिवम, संजना, बिहार निवासी गनेश शर्मा के बच्चे अनिल, सुनील, सुनीता, गीता की भी कॉपी-किताबों, ड्रेस समेत अन्य सारा सामान जल गया, उनके आगे भी स्कूल जाने का संकट आ गया है।
लखनऊ के आलमबाग स्थित श्रम विहार कालोनी में आग से 60 झुग्गियां खाक
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 19, 2017
Rating:

No comments: