आज 29 वर्षो का अंधविश्वास तोड़ेंगे CM योगी , इतने जवान करेंगे सुरक्षा
Dhanaoura times news lucknow
*लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार) को 29 साल से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ते हुए नोएडा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेंगे। बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मैजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्नअटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसम्बर को करेंगे। यह मेट्रो ड्राइवरलेस होगी। इस उद्घाटन समारोह से पहले सीएम योगी वहां जाकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इसको लेकर प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक तैयारी में लगे रहे।*
25 दिसंबर को पीएम न मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह एमिटी यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज सीएम योगी बागपत में सभा को संबोधित करने के बाद 2:55 बजे बॉटेनिकल गार्डन पर हेलिकाप्टर से उतरेंगे। मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सीएम कार से एमिटी पहुंचेंगे और आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बाद में मीडिया से रूबरू होकर 4:40 बजे फिर बॉटेनिकल गार्डन पहुंचकर वहां से लौट जाने का कार्यक्रम है।
दरअसल मुख्यमंत्री के नोएडा जाना इसलिए खास है, क्योंकि पिछले 28 साल से कोई भी मुख्यमंत्री यहां आने से परहेज करता रहा है। दरअसल यह अंधविश्वास रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां आया उसकी कुर्सी चली गई। आखिरी बार मायावती नोएडा गईं थीं और 2012 में उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। योगी से पहले अखिलेश यादवलगातार पांच साल यूपी के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन एक बार भी वो नोएडा नहीं गए। हालांकि उन्होंने इस अन्धविश्वास को तोड़ने की बात जरुर कही थी। अब सीएम योगी के नोएडा दौरे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा वालों की भगवन से सेटिंग है।
आज 29 वर्षो का अंधविश्वास तोड़ेंगे CM योगी , इतने जवान करेंगे सुरक्षा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 23, 2017
Rating:

No comments: