25 दिसंबर से होगा धनौरा सदभावना उत्सव का आगाज
Dhanaoura times news
धनौरा नगरी में 25 दिसंबर से शुरू होने जारहा हे धनौरा सदभावना उत्सव
धनौरा में इस साल सदभावना उत्सव का आयोजन 25 दिसंबर को बड़ी ही धूम धाम से नगर के रामलीला मैदान पर होने जा रहा हे कमेटी के अध्यक्ष् गीतेश अग्रवाल ने बताया हे की इस वर्ष सदभावना उत्सव में अच्छे कलाकारों द्वरा प्रति दिन रंगा रंग कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा इस साल बहार की जानी मानी टीमे दिल्ली, मेरठ ,हरियाणा,राजस्थान मुरादाबाद आदि टीमे हिस्सा रही हे सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हे
इस मोके पर कमेटी के सदस्य अधयक्ष् गीतेश अग्रवाल सचिव सार्थक गर्ग प्रियंक कुमार किशोर शर्मा लप्पी चौधरी कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे
धनौरा नगरी में 25 दिसंबर से शुरू होने जारहा हे धनौरा सदभावना उत्सव
धनौरा में इस साल सदभावना उत्सव का आयोजन 25 दिसंबर को बड़ी ही धूम धाम से नगर के रामलीला मैदान पर होने जा रहा हे कमेटी के अध्यक्ष् गीतेश अग्रवाल ने बताया हे की इस वर्ष सदभावना उत्सव में अच्छे कलाकारों द्वरा प्रति दिन रंगा रंग कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा इस साल बहार की जानी मानी टीमे दिल्ली, मेरठ ,हरियाणा,राजस्थान मुरादाबाद आदि टीमे हिस्सा रही हे सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हे
इस मोके पर कमेटी के सदस्य अधयक्ष् गीतेश अग्रवाल सचिव सार्थक गर्ग प्रियंक कुमार किशोर शर्मा लप्पी चौधरी कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे
25 दिसंबर से होगा धनौरा सदभावना उत्सव का आगाज
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 08, 2017
Rating:

No comments: