ताजा ख़बरें

recent

उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में खुलेंगे 1428 नए थाने।


Dhanaoura times news
प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश के कई जोन में नये थाने खोलने के आदेश दिये है। दरअसल एक्टिविस्ट डा. नूतन ठाकुर को मिली सूचना के मुताबिक पुलिस अधिकरियों की समित ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार आवश्यक पुलिस थानों में मात्र 50 प्रतिशत थाने ही फिलहाल उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि पूरे राज्य में 2891 थानों की जरूरत हैं। लेकिन अभी तक 1463 थाने ही हैं, साथ ही प्रदेश में 1428 थानों की कमी है। जिसको देखते हुए समिति ने हर साल 150 नये पुलिस थाने खोलने की बात कही है। जिसे आगामी दस सालों में पूरा कर लिया जाएगा।
गोरखपुर रेंज में 24 नये थानों को खोलने के लिए प्रस्ताव को डीजीपी कार्यालय ने सस्तुति कर दी है। डीजीपी कार्यालय ने एक्टिविस्ट डा. नूतन ठाकुर द्वारा मांगी गयी सूचना ने इसकी पुष्टि की है। तत्कालीन एडीजी अपराध अभय कुमार प्रसाद, आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर, आईजी एटीएस असीम अरूम तथा आईजी पीएचक्यू पीके मिश्र की समिति ने गोरखपुर जोन में तत्काल में 24 नए थाने स्थापित किये जाने की संस्तुति की। नये थानों के खुलने से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
*यहां खुलने हैं नये थाने*
गोरखपुर जोन में 24 नये थानों स्थापित किये जाने हैं। जिनमें गोरखपुर रामगढ़ ताल देवरिया में 2 थाने महुआडीह व बरिआरपुर में खुलेंगे थान महराजगंज में 2 नए थाने भिटौली तथा सिन्दुरि, बस्ती में 2 नए थाने कुदरहा व महराजगंज, गोंडा में 3 थाने डुमरियागंज, गौरा व बालपुर, बलरामपुर में 2 थाने श्रीदत्तगंज व गैंडास बुजुर्ग, संतकबीरनगर में  5 थाने बेलहर कला, पौली, लोहरैया, काली जगदीशपुर व कांटे थाने खुलेंगे , कुशीनगर में 2 नए थाने चौराखास,पकडियार, बहराइच में 2 नए थाने बैवाही व मटेरा, सिद्धार्थनगर में 2 नए थाने बर्डपुर,बढ़नी, श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरंट थाने खुलेंगे
*मेरठ जोन में, खुलेंगे 19 नए थाने*
गाजियाबाद में 05 थाने शालीमार गार्डन, कौशाम्बी, नंदग्राम, अम्बेडनगर टीलामोड़ व सेक्टर-23, संजयनगर, गौतमबुद्ध नगर में 02 नए थाने फेस-1 व ओखला बैरेज। शामली में बौसाना।, मेरठ में 2 थाने लाबड़ व समरगार्डन। सहारनपुर में 02 थाने खेड़ा मुग़ल व शेखपुरा कदीम, बुलंदशहर में 03 थाने नयी मंडी, चोला व जक्शन, मुज़फ्फरनगर में 02 थाने बहलना व खालापार। बागपत में बनियाली तथा हापुड़ में सपनावत शामिल हैं। नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार समिति ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार आवश्यक पुलिस थानों में मात्र 50% थाने ही उपलब्ध हैं।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में खुलेंगे 1428 नए थाने। Reviewed by Ravindra Nagar on December 09, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.