नेहा इण्टर कॉलेज में स्व नेहा की 14 वीं बरसी मनाई
Dhanaoura times news
नेहा इण्टर कॉलेज में आज स्व नेहा की बरसी पर समस्त विधालय परिवार व् विधालय के उप प्रभंधक महोदय जी रामेशवर वन गोस्वामी की उपस्तिथि में स्व नेहा की प्रतिमा पर दिया वज्जलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
इस 14 वीं बरसी पर विधालय में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसके संचालक श्री मोहित शर्मा जी थे अध्यापक श्री हुकुम सिंह चौहान ने स्व नेहा की जीवनी पर रौशनी डालते हुऐ कहा स्व नेहा का जन्म 4 अक्टूबर सन् 1989 को हुआ था इनके पिता श्री ओमकार सिंह जी वर्तमान में विधालय के प्रभंधक हे व् माता श्रीमती संजू देवी हे ये 8 दिसंबर 2003 को पृथिवीलोक को त्याग कर पंचतत्व में विलीन होगई
उक्त विधालय स्व नेहा के नाम से संचालित हे और निस्तर प्रगति पर अग्रसेन हे इस कार्यक्रम पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र सिंह जी ने विधालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामस्वरूप विजय सिंह बगवान खचेडू मोहन आदि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया इस मोके पर मौजूद साथी ज्ञानेन्द्र सिंह जितेंद्र शशांक चौधरी राहुल गुप्ता मीनू सोनिया आदि थे
नेहा इण्टर कॉलेज में आज स्व नेहा की बरसी पर समस्त विधालय परिवार व् विधालय के उप प्रभंधक महोदय जी रामेशवर वन गोस्वामी की उपस्तिथि में स्व नेहा की प्रतिमा पर दिया वज्जलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
इस 14 वीं बरसी पर विधालय में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसके संचालक श्री मोहित शर्मा जी थे अध्यापक श्री हुकुम सिंह चौहान ने स्व नेहा की जीवनी पर रौशनी डालते हुऐ कहा स्व नेहा का जन्म 4 अक्टूबर सन् 1989 को हुआ था इनके पिता श्री ओमकार सिंह जी वर्तमान में विधालय के प्रभंधक हे व् माता श्रीमती संजू देवी हे ये 8 दिसंबर 2003 को पृथिवीलोक को त्याग कर पंचतत्व में विलीन होगई
उक्त विधालय स्व नेहा के नाम से संचालित हे और निस्तर प्रगति पर अग्रसेन हे इस कार्यक्रम पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र सिंह जी ने विधालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामस्वरूप विजय सिंह बगवान खचेडू मोहन आदि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया इस मोके पर मौजूद साथी ज्ञानेन्द्र सिंह जितेंद्र शशांक चौधरी राहुल गुप्ता मीनू सोनिया आदि थे
नेहा इण्टर कॉलेज में स्व नेहा की 14 वीं बरसी मनाई
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 08, 2017
Rating:

No comments: