हाजी राहत हसन जी ने शहर में जनसंपर्क कर बछरायु की अवाम से मांगे वोट
नगर निकाय बछरायु के चुनाव की नामजदगी के बाद सपा प्रत्याशि हाजी राहत हसन जी ने मतदाताओं से वोटो की अपील के लिए अपने दांव पेच चलाने शुरू कर दिए हैं सपा प्रत्याशी हाजी राहत हसन जी ने अपने समर्थकों के साथ सुबह सवेरे से गली मोहल्लों में निकल कर घर घर संपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट डालने अपील की नगर पालिका अध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी हाजी राहत हसन जी ने एक बड़े जन सेलाब के साथ किया नामांकन नामांकन कर लोगो से अपने विचारो में शहर की जनता से कहा की हम नगर पालिका चुनाव जीतकर लोगो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उनके साथ चलेंगे और में वादाकरता हो चुनाव जीता तो हर युवा वर्ग को नये सवेरा और शक्ति के साथ उनका होसला बनुगा और में छोटे बड़े के साथ चलकर उनका काम करूंगा उन्होंने कहा की समजवादी पार्टी एक बड़े युवा वर्ग को साथ जोड़कर चल रही हे चुनाव जीत कर में चेयरमेन बना तो वो चेयरमेन समाजवादी का हर युवा वर्ग होगा इस लिए ये चुनाव में नही समाजवादी युवा वर्ग लड़ रहा हे जीत का ताज वो हर समाजवादी युवा वर्ग का होगा इस मोके पर साथी प्रत्याशी हाजी राहत हसन ,मशकुर चौधरी ,शमीम चौधरी ,फिरोज चौधरी अनवर चौधरी अफसर अली बाबर खान जाफर अली मोजूद रहे
हाजी राहत हसन जी ने शहर में जनसंपर्क कर बछरायु की अवाम से मांगे वोट
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 08, 2017
Rating:

No comments: