लखनऊ बना यु पी का सबसे प्रदूषित शहर
लखनऊ सहित पूरे यू पी में फैली जहरीली हवा
दिल्ली एन सी आर में आच्छादित स्माग ने सभी की हालत खराब कर दी है.
अब तो दिल्ली हाईकोर्ट ने कृत्रिम बारिश कराने के विषय में विचार करने को कहा है.
लेकिन यह स्थिति बनी क्यों, और आगे न बने इसके विषय में विचार करने की आवश्यकता है.
यह स्थिति वातावरण में निरंतर अत्यधिक जहरीले धुएँ के कारण बनती है.
दिल्ली एन सी आर में जितने वाहन दौड़ते हैं, उनसे निकलने वाला धुआँ मुख्य रूप से इसका जिम्मेदार है, इसके अतिरिक्त जगह जगह कूड़े के ढेरों में लगने वाली आग, इलेक्ट्रॉनिक कचरे को जलाने से निकलने वाली गैसें, तमाम फैक्टरियों की चिमनियों से निकलने वाला धुआँ भी इसका महत्वपूर्ण कारण है.
खेतों में पराली जलाने से भी धुआँ होता है लेकिन वह जहरीला नहीं होता, हालाँकि उसे भी रोका जाना चाहिए.
कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि इस स्थिति के जिम्मेदार हम स्वयं ही हैं.
आज आवश्यकता है दिल्ली और महानगरों की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की संख्या सीमित करने की. लोगों को जागरूक करना होगा ताकि वह निजी वाहन की जगह सार्वजनिक यातायात साधनों का प्रयोग करें
अनावश्यक कूड़ा, करकट, या कैमिकल युक्त पदार्थ न जलाएं, ताकि जहरीले धुएँ का उत्सर्जन कम हो, अन्यथा ये तो प्रकृति ने केवल सचेत किया है, नहीं सुधरे तो आने वाले वर्षों में स्थिति और खराब होगी. रिपोर्ट शीबा लखनऊ
लखनऊ बना यु पी का सबसे प्रदूषित शहर
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 10, 2017
Rating:

No comments: